बदनावर विधानसभा में चुनावी चौपाल भाजपा व कांग्रेस के दोनों दिग्गज आमने -सामने
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
संवाददाता हैलो धार
बदनावर- बदनावर विधानसभा चुनाव का रंग दोनों पार्टी के सर चढ़कर बोल रहा है वर्तमान विधायक भंवर सिंह शेखावत व पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्ती गांव रविवार को एक निजी चैनल द्वारा आयोजित चुनाव चौपाल में एक मंच पर बैठकर जनता के सवालों के जवाब देने के लिए उपस्थित हुए व जनता दरबार में पूछे गए सवालों का जवाब दिया सर्वप्रथम अतिथि सत्कार के साथ चौपाल की शुरुआत की गई जिसमें सर्वप्रथम विधायक भवर सिह शेखावत ने किए गए कार्यों का लेखा.जोखा दिया व पूर्व विधायक राजवर्धन सिह दत्तिगाव पर तंज कसते हुए कहा कि आज से 5 साल पहले और आज की बदनावर विधानसभा में जमीन आसमान का अंतर है हमने बदनावर विधानसभा की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल कर रख दी है पिछले 50 वर्षों में जो कार्य नहीं हुआ वह हमने करके दिखा दिया है चारो और सड़कों का जाल बिछा दिया बड़े बड़े तालाब बैराज का निर्माण करवाया हॉस्पिटल मॉडल स्कूल मेरे कार्यकाल में बनकर तैयार हो गए व जनता को सुपुर्द कर दिए गए है
पूर्व विधायक राजा राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने 1 मिनट का मौन रखकर पूर्व विधायक स्वर्गीय गट्टू बना को श्रद्धांजलि देकर सब का ध्यान अपनी और खींच लिया व वर्तमान विधायक भंवर सिंह शेखावत को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि पत्थर लगाने की आदत पड़ी है इसलिए मेरे द्वारा स्वीकृत कराए हुए कार्यों को भी अपना बता कर उद्घाटन कर रहे हैं यह पाखंडता का प्रतीक है कांग्रेस सरकार ने सूचना का अधिकार नियम लाकर पारदर्शिता लाई है सूचना के अधिकार में जानकारी मांग सकते हैं सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा मे जो भी बात करता हूं मय दस्तावेज करता हूं दस्तावेज साथ लेकर आया हूं चाहे तो सब चेक करले में कभी झूठ नही बोलता धमाना तालाब मेरे कार्यकाल में स्वीकृत हुआ था और कार्य भी चालू किया जा चुका था पर वर्तमान विधायक भंवर सिंह शेखावत इसे अपना बता रहे हैं इसी प्रकार मॉडल स्कूल भी मेरे द्वारा स्वीकृत कराया गया कई रोड ऐसे हैं जो मेरे द्वारा स्वीकृत कराए गए हैं पर विधायक महोदय इसका श्रेय लेने मेभी नही चुक रहे इसके बाद भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झपटी देखकर दोनों विधायक बीच बचाव में आए भंवर सिंह शेखावत ने अपने कार्यकर्ताओ से निवेदन करते हुवे कहा की आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है हम दोनों सुरक्षित हैं गरिमा के साथ आप अपना सवाल रखे हम जवाब देंग विधायक शेखावत ने दत्तिगाव पर तंज कसते हुए कहा कि राजा साहब अच्छे घर से संबंध रखने वाले व्यक्तित्व हैं और बीमार हैं उनके साथ अच्छा व्यवहार करें इसके बाद जनता ने दोनों विधायको से सवाल किये
सवाल नम्बर 1
बदनावर का मॉडल स्कूल बनकर तैयार हैं पर इसमें एक भी अध्यापक नहीं है केवल स्कूल बनाने से पढ़ाई नही होती हैं पढ़ाई तो अध्यापक से होती है इस विषय में आप क्या कहेंगे
इस पर शेखावत ने जवाब दिया कि मॉडल स्कूल बना दिया है स्कूल तो बना है स्कूल है तो अध्यापक भी आएंगे जल्द ही अध्यापकों की नियुक्ति कर मॉडल स्कूल चालु किया जायेगा
सवाल 2
एक्ट्रो सिटी एक्ट में बिना जांच के जेल भेजना कहां तक सही है
इसका सटीक जवाब देते हुए विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि मैं इस कानून के पक्ष में नहीं हूं और ना ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान अभी हमारी सरकार ने साफ.साफ कह दिया है कि बिना जांच के अब किसी पर कार्यवाही नहीं होगी यह सारे कानून सुप्रीम कोर्ट और पार्लियामेंट बनाते हैं इसमें भंवर सिंह शेखावत राजवर्धन सिंह दत्तिगाव कुछ भी नहीं कर सकते
सवाल 3
राजवर्धन सिंह दत्ती गांव आप को पूर्व विधानसभा चुनाव में जनता ने क्यों नकार दिया
जीतना हारना सब निर्धारित है श्री मती इंदिरा गांधी जी प्रधानमंत्री रही बाद में हार गई श्री अटल विहारी वाजपेयी जी प्रधानमंत्री रहे बाद में हार गए जब मे चुनाव लड़ाथा तब बदनावर विधान सभा में 1 लाख 42 हजार मतदाता थे पिछले चुनाव में 1 लाख 80 हजार मतदाता हो गए पर इस बार चुनाव में केवल 14 हजार मतदाता ही बड़े हो सकता है मैं इन नए मतदाताओं से नहीं मिल पाया पर अब यह चूक नहीं होगी
सवाल 4
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आप क्षेत्र में दिखाई देते हैं बीच बिच में कहां गायब हो जाते हैं
इस सवाल के जवाब मे पूर्व विधायक राजवर्धन ने कहा कि आपको शायद पता नहीं होगा सबको पता है मेरा स्वास्थ खराब था इसी वजह से स्वास्थ लाभ ले रहा था मेरी वापस राजनीति में आने की कोई इच्छा भी नहीं थी जनता के प्रेम ने मुझे जिंदा रखा है और इन्ही के लिए मैं वापस लौट कर आया हूं मेरे पिता स्वर्गीय प्रेमसिह जी भि इसी धरा पर मरे हैं और मैं भी बदनावर की धरती पर ही जन सेवा करते हुवे मरूंगा बदनावर को छोड़कर में कहीं जाने वाला नहीं यही रहकर जनसेवा करता रहूंगा
No comments:
Post a Comment