HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 6 October 2018

पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मतदान 11 दिसंबर को पांच राज्यों के परिणाम आएगे

पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मतदान  11 दिसंबर को पांच राज्यों के परिणाम आएगे 

विधानसभा चुनाव: एमपी और मिजोरम-28 नवंबर, छत्तीसगढ़-12, 20 नवंबर, राजस्थान और तेलंगाना-7 दिसंबर,  वहीं 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी
छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान
मप्र, छग, राजस्थान में भाजपा और मिजोरम में कांग्रेस अभी सत्ता में, तेलंगाना में टीआरएस की सरकार थी

इन 5 राज्यों में कुल 83 लोकसभा सीटें, इनमें से भाजपा के पास 60 सीटें

संजय शर्मा 
हैलो धार 
       नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनावों के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. चारों राज्यों में 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. चुनाव के एलान के साथ ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं राजस्थान और तेलंगाना में सात दिसंबर को वोटिंग होगी. पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी.
मध्यप्रदेश और मिजोरम
नोटिफिकेशन : 2 नवंबर
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख : 9 नवंबर
नॉमिनेशन की स्क्रूटनी : 12 नवंबर
नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख : 14 नवंबर
वोटिंग : 28 नवंबर

राजस्थान और तेलंगाना
नोटिफिकेशन : 12 नवंबर
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख : 19 नवंबर
नॉमिनेशन की स्क्रूटनी : 20 नवंबर
नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख : 22 नवंबर
वोटिंग : 7 दिसंबर
सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित होंगे।

छत्तीसगढ़ का पहला चरण : इसमें नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान होगा
नोटिफिकेशन : 16 अक्टूबर
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख : 23 अक्टूबर
नॉमिनेशन की स्क्रूटनी : 24 अक्टूबर
नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख : 26 अक्टूबर
वोटिंग : 12 नवंबर
कुल सीटें : 18

छत्तीसगढ़ का दूसरा चरण 
कुल सीटें : 72
नोटिफिकेशन : 26 अक्टूबर
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख : 2 नवंबर 
नॉमिनेशन की स्क्रूटनी : 3 नवंबर 
नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख : 5 नवंबर
वोटिंग : 20 नवंबर

किस राज्य में कब खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल?
छत्तीसगढ़ : 5 जनवरी 2019
मध्यप्रदेश : 7 जनवरी 2019
राजस्थान : 20 जनवरी 2019 
मिजोरम : 15 दिसंबर 2018

No comments:

Post a Comment