विकास तो एक बहाना है आप के बीच में आने का, मैं तो आपसे भारतीय जनता पार्टी के लिए आर्शीवाद लेने आया हूँ - विधायक शेखावत
संजय शर्मा
हैलो धार
धार/बालोदा -सादलपुर मण्डल अंतर्गत ग्राम बालोदा बुजुर्ग में प्रधानमंत्री सड़क योजना के द्वारा सड़क एव प्रय पुलिया निर्माण (लागत 1 करोड़ 40 लाख 55 हजार रु) का भूमिपूजन कार्यक्रम मुख्य अतिथि बदनावर विधायक भंवरसिंह शेखावत ने किया।
श्री शेखावत ने कहा हमने 4 सालो में करोड़ो के विकास कार्य किये । मन्ज़रे , टोलो तक हमने सड़क पहुचाई ।अरे विकास तो एक बहाना है आपके बीच आने का, मैं तो आपके बीच भारतीय जनता पार्टी के लिए आशीर्वाद लेने आया हु। विकास किया है विकास करेगे का नारा शेखावत ने दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राजेश वर्मा ने की। गेंदालाल जी कामदार ने विधायक का साफ़ा बांधकर स्वागत किया। युवा मोर्चा राजेन्द्र कामदार मित्रमंडल ने 25 किलो की माला से मुख्य अतिथि का स्वागत किया ओर राजेश चन्द्रवंशी मित्रमंडल ने 21 किलो माला से मुख्यातिथि का स्वागत किया।
स्वागत भाषण भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जगदीश कामदार एव आज़ाद पटेल जिला आईटीसेल प्रभारी अ. मो. ने दिया। श्री आज़ाद पटेल ने विधायक शेखावत के सामने ओर गांव की छोटी छोटी मांगे रखी। कार्यक्रम में जिला महामन्त्री मनोज सोमानी, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जगदीश जाट , बदनावर नगर मंडल अध्यक्ष प्रजेंद्र भट्ट, जनपद अध्यक्ष बदनावर प्रकाशराव सावंत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा शिवराम रघुवंशी ,
युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लाखनसिंह नवासा,भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ अमृत पाटीदार , संदीपसिंह शेखावत,रामेश्वर गड़ी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष गोवर्धनसिंह गोहिल, विधायक प्रतिनिधि मुन्नालाल पटेल बाकुरली, दीपक राठौड़, फूलसिंह वर्मा, मंडी सदस्य शर्मा ,चतरसिंह बिजूर, अनिरुद्ध ठाकुर, अजीज पटेल पीथमपुर, नागूसिंह दरबार, राजेश चंद्रवंशी, देवनारायण पाटीदार जनपद सदस्य, उदयसिंह चौहान, अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सादिक खान, इस्राइल हवलदार, नारायण कामदार बालोदा , नगर अध्यक्ष नारायण पाटीदार रामपुर,राम दयाल यादव , दौलत पटेल बालोदा ,सोहन दरबार, कमल दरबार, नईम खान , सादिक खान अंतराय , सत्तार पटेल , जब्बार पटेल , मकसूद पटेल , अलाउद्दीन पटेल, सादिक पटेल, आशिक पटेल , अजीज पटेल एव बालोदा , रामपुर ओर सादलपुर मण्डल के समस्त कार्यकर्ता , वरिष्ठजन एवं ग्रामीणजन उपस्तिथ थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल मीडिया प्रभारी राधेश्याम निगम ने किया। आभार राजेन्द्र कामदार ने माना।
No comments:
Post a Comment