सरल और सहज स्वभाव के राजेश अग्रवाल की क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान
जन्मदिन पर व्यक्ति विशेष
नाम राजेश अग्रवाल
पिता श्री बाबूलाल अग्रवाल
माता श्रीमती गीता देवी अग्रवाल
शिक्षा एम कॉम
जन्मदिन 12 सितंबर 1962
संजय शर्मा /धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
पारिवारिक पृष्ठभूमि- 12 सितंबर 1962 को बाबूलाल जी अग्रवाल के घर जन्मे राजेश को बचपन से ही हिंदु संगठनो के कार्यो के प्रति लगाव रहा । पिता विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष थे। एम कॉम की डिग्री लेकर परिवार के कारोबार जिनिंग फैक्ट्री, आइल मिल एंव कृषि में भी हाथ बताया और उसे बुलंदी पर पहुँचाया
सफर नामा- भाजपा और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े इस व्यक्ति ने राजनीति की सरल सहज और एक ईमानदार समाजसेवी की छवि अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के बीच बना कर आज भी रखी है। दो वर्षों तक विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष पद ,बदनावर सेवा सहकारी साख समिति संचालक ,लियो क्लब अध्यक्ष पद तथा स्वास्थ्य गतिविधियों का प्रांतीय चेयरमेन , भाजपा नगर उपाध्यक्ष, नगर परिषद में मनोनीत समिति सदस्य ,आरएसएस शाखा में मुख्य शिक्षक तथा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर सुशोभित हुए।
पिछले कुछ वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य मंडी बोर्ड़ भोपाल डायरेक्टर के पद से नवाजा था।इस पद पर रह कर क्षेत्र में ग्रामीण समाज की समस्याओं को दूर कर करोड़ों रुपए के विकास कार्य किये।निःस्वार्थ भाव से विकास के साथ सभी दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वाह किया।
सामाजिक कार्य- राज्य मंडी बोर्ड़ के डायरेक्टर के रूप में श्री अग्रवाल ने कर्मचारियों के वेतन की बढ़ोतरी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंडी निरीक्षण के उस समय वेतनमान 4 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 6 हज़ार रुपए करना भी प्रमुख है।मंडी निधि से अनुमानित 4 करोड़ से अधिक विकास कार्य क्षेत्र में करवाए।म.प्र.मंडी बोर्ड़/मंडी कर्मचारी कल्याण महासंघ भोपाल को उनके मांगपत्र अनुसार राजेश अग्रवाल ने समय-समय पर भरपूर सहयोग व समर्थन प्रदान किया है ।अपने डायरेक्टर कार्यकाल में 100 कर्मचारी पदौन्नति किए गए।इसके अतिरिक्त उन्हें प्राप्त निधि से बदनावर विधानसभा क्षेत्र में मंडी श्मशान घाट ,धार्मिक स्थलों पर पर निर्माण कार्यो में विषय सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment