HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 11 September 2018

जिला विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा पेरालीगल वालेंटियर्स को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया

जिला विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा पेरालीगल  वालेंटियर्स को एक दिवसीय  प्रशिक्षण दिया गया

पेरालीगल वालेंटियर्स को न्याय पालिका ओर समाज में पीड़ित परिवार के बीच मध्यस्थता कर उन्हें न्याय दिलाने  का कार्य करना है- न्यायाधीश श्रीमती सरिता सिंह
 संजय शर्मा 
संपादक हैलो धार 
        धार- 11 सितंबर 2018 जिला विधिक सेवा प्रधिकरण धार  द्वारा पेरालीगल  वालेंटियर्स एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला न्यायालय परिसर धार के विधिक कार्यालय पर दिया गया प्रशिक्षण शिविर में मार्गदर्शन देने मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सरिता सिंह ने सत्र का शुभारंभ किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की सभी पेरालीगल वालेंटियर्स को न्याय पालिका ओर समाज में पीड़ित परिवार के बीच मध्यस्थता कर उन्हें न्याय दिलाने  का कार्य करना है ।
        जिला विधिक सेवा  सचिव श्री अतुल खंडेलवाल, जिला विधिक सेवा प्रधिकरण अधिकारी श्रीमती रेखा द्विवेदी ने पेरालीगल वालेंटियर्स का क्या कार्य रहेगा इस विषय विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की विधिक सहायता कौन प्राप्त कर सकता हैं जैसे की ऐसे व्यक्ति जो अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का सदस्य हो,जो मानव दुर्व्यवहार से पीड़ित हो,जो मानसिक रूप से अस्वस्थ हो,प्राकृतिक आपदा से पीड़ित हो,ऐसे व्यक्ति जो जेल अथवा पुलिस थाने में बंद हो इन सभी को विधिक सहायता मिलती हैं।
          अतिथियों में अपर सत्र न्यायाधीश श्री शोएब खान ने समाज के सभी वर्ग केसे मदत कर सकते हैं,महिला उत्पीड़न क्या होती है तलाक संबधित जानकारी दी ,व्यवहार न्यायधीश श्री संदीप सोनी द्वारा भ्रूण हत्या गर्भ प्रशिक्षण अपराध  किसे कहते है।  गर्भ प्रशिक्षण किस स्थिति में और किन हॉस्पिटल में हो सकता  है,गुड टच बेड टच  के बारे भी  जानकारी दी। चाइल्ड लाइन जिला अधिकारी श्री रविंद्र ने बाल अपराध विषय पर प्रकाश डाला ,महिला बाल विकास विभाग से श्रीमती ज्योति पाल ने सभी पेरालीगल  वालेंटियर्स को बाल कल्याण समिति ,किशोर न्याय विभाग से जुड़कर क्या कार्य कर सकते है इसकी जानकारी दी ,
       इसी क्रम में जिला रजिस्टार अधिकारी श्री विवेक चंदेल ,उपभोक्ता संरक्षण समिति सदस्य डॉ दीपेंद्र शर्मा ,लोक सेवा ग्यारंटी जिला अधिकारी श्री कपिल राणे ,भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी श्री वासवानी ने भी अपने -अपने विचार व्यक्त किए।  प्रशिक्षण  में आए सभी  पेरालीगल  वालेंटियर्स को  अतिधि द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये इस अवसर पर श्रीमती लेखा शर्मा  , मीडिया सेल प्रभारी संजय शर्मा सहित जिले भर से आए नव नियुक्त 70 पेरालीगल  वालेंटियर्स  उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment