ग्राम नवासा में भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम 12 सितंबर को
संजय शर्मा
संपादक हैलो धार
धार- समीप ग्राम नवासा में भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह12 सितंबर को होगा जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री भंवर सिंह शेखवात , अध्यक्षता सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर ,विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राज बर्फा ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती मोहन पटेल,पूर्व विधायक श्री खेमराज पाटीदार , मेला तीर्थ प्राधिकरण उपाध्याय श्री महेंद्र सिंह चाचू बना,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री दिलीप पाटोदिया,सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे।
भाजपा नेता श्री जसवंत सिंह नवासा ने बताया की कार्यक्रम में तीस गांव - नवासा- गुणवाद मार्ग लागत 11 करोड़ 62 लाख का भूमिपूजन, नवासा प्रधानमंत्री मुख्य मार्ग लागत 62 लाख ,ब्रिज लागत 70 लाख ,मिडिल स्कूल अतिरिक्त कक्ष लागत 7 लाख ,का भूमिपूजन एवं ताजपुर प्रधानमंत्री सड़क लागत 97 लाख का लोकार्पण होगा
No comments:
Post a Comment