धार जिले के एक छोटे गांव में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को श्रद्धांजलि देकर तेरवीं का भोजन कराया
सरदारपुर से राकेश चौहान की रिपोर्ट
सरदारपुर - 16 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का निधन हो गया था उनकी आत्म शांति के लिए जगह जगह कार्यक्रम किए जा रहे हैं। वही ऐसे में ग्राम लेड़गांव मैं भी अटल जी के प्रेमियों ने उनके कार्यक्रम की शोक पत्रिका छपवाकर आस-पास के गांव में और जिले के सभी भाजपा के पदाधिकारी सांसद, विधायक को निमंत्रण दिया। और 2 दिन का कार्यक्रमभी रखा। और वही लेड गांव के कार्यकर्ताओं ने मां उमिया पाटीदार धर्मशाला में मृत्यु भोज का आयोजन किया। पहले दिन मंगलवार की शाम को भजन संध्या का आयोजन रखा जिसमें आसपास के गांव की भजन मंडली को आमंत्रित किया।
गायक कलाकारों ने प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति दी। टांड़ाखेड़ा की मंडली ने अटल जी का भजन (अटल जी का आखरी सपना पूरा कीजिए_ अयोध्या में राम मंदिर बना दीजिए_ कश्मीर में लगी धारा 370 हटा दीजिए) के भजन पर खूब वाहवाही लूटी। फिर आज सुबह से ही धर्मशाला में अटल जी के पगड़ी का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
पगड़ी की रस्म में ग्रामीणों ने भाजपा के चार वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पगड़ी बंधवाई व वही आसपास के ग्रामीण व जिले के सभी पदाधिकारी भी अच्छी संख्या में पधारे। वही अटल जी को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। और सभी गांव वालो के साथ मृत्यु भोजन किया। इस श्रद्धांजलि के कार्यक्रम में सांसद सावित्री ठाकुर, विधायक भूरिया , भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जगदीश जाट, जिला पंचायत सदस्य कमल यादव, संजय बघेल, पर्यावरणविद् डॉक्टर अमृत पाटीदार ,धार विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा ने पधारकर श्रद्धांजलि देकर भोजन किया। वही पूरा कार्यक्रम भाजपा के चार वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश चंद चौहान, सोहन लाल पाटीदार, डॉक्टर पूनम चंद पाटीदार, वह माणकलाल मिस्त्री के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment