धार में नवीन आईटीआई भवन का हुआ भूमिपूजन
धार विधानसभा एक मात्र ऐसी विधानसभा जहां एशिया का सबसे बढ़ा औद्योगिक क्षेत्र- पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा
संजय शर्मा
हैलो धार
धार- पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने बुधवार को यहाॅं आईटीआई परिसर में 19 करोड़ 71 लाख 50 हजार रूपये की लागत से बनने वाले 10 ट्रेड एकलव्य आईटीआई भवन की आधारशिला रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद सावित्री ठाकुर ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक धार नीना वर्मा उपस्थित थी।
वर्मा ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार की महत्वकांक्षी कौशल विकास योजना के अंतर्गत इस जिले को यह एक नई सौगात मिली है। उन्होंने आगे बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नए अत्याधुनिक यह भवन 70000 वर्ग फीट में नई आधुनिक वर्कशॉप का निर्माण एवं वर्कशॉप के पहले तल पर क्लासरूम बनाये जाएगे। साथ ही एक मुख्य एडमिन ब्लाॅक जो कि 17000 वर्ग फिट में बनेगा जिसमे कान्फेंस हाल एवं कंप्यूटर की कक्षाए संचालित की जावेगी। इसी के साथ 240 सीटर बालक छात्रावास जो कि तीन मंजिला होगा एवं 60 सीटर बालिका छात्रावास बनाया जावेगा। यह कार्य 2 वर्ष में पूर्ण कर लिया जावेगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि धार विधानसभा एक मात्र ऐसी विधानसभा है जंहा एशिया का सबसे बढ़ा औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर है एवं उज्जैनी लेबड़ एवं घाटाबिल्लौद ऐसे 4 औद्योगिक क्षेत्र है।
सांसद सावित्री ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज आईटीआई पास बच्चों को अच्छी नौकरी आसानी से मिल जाती है एवं उन्हें कही भटकना नहीं पढता है। इस अवसर पर विधायक नीना विक्रम वर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार माना कि उन्होंने धार को यह सौगात दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य आईटीआई प्रदीप मधुकर ने स्वागत भाषण दिया। कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री शर्मा ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण अधिकारी जितेन्द्र सिंह बदनोर ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कल्याण पटेल, नगरपालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ममता जोशी, कार्यपालन यंत्री पीआईयू शर्मा सहित अन्य अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment