कलेक्टर सिंह ने किया बैडमिंटन खिलाडी श्री सौरभ का सम्मान
संजय शर्मा
हैलो धार संपादक
धार, 1 अगस्त, 2018 कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुधवार को यहाॅ रूस ओपन बैडमिंटन चैम्पियन सौरभ वर्मा का पुष्प माला से सम्मानित किया । श्री सौरभ वर्मा ने रूस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत है। सौरभ पहले भारतीय खिलाडी है जो यह खिताब जीता है। कलेक्टर श्री सिंह ने श्री सौरभ को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी वे इसी तरह सफलता प्राप्त करते रहेगे। श्री सिंह ने श्री सौरभ स्मृति चिन्ह भी भेट किया।
इस अवसर पर सहायक आबकारी अधिकारी श्री निगम, उनके पिता श्री सुधीर वर्मा , श्री राजीव जोशी सहित मित्र साथी भी मौजूद
No comments:
Post a Comment