जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पटेल व कलेक्टर श्री सिंह द्वारा प्रचार रथ को झण्डी दिखाकर रवाना किया
संजय शर्मा
संपादक हैलो धार
धार- जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती-मोहन पटेल तथा कलेक्टर दीपक सिंह ने किला मैदान पर राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार रथ को झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिले में 13 प्रचार रथ हर विकासखण्ड में भ्रमण कर शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी। यह प्रचार रथ पूरे जिले में भ्रमण कर शासकीय योजनाओं की जानकारी आमजनता तक पहुंचाऐगी। यह प्रचार रथ जिले में 15 अगस्त से 15 सितम्बर 2018 तक सतत भ्रमण कर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी। इन प्रचार रथों में जी.पी.एस. लगाए गए है, उनकी लोकेशन की मॉनीटरिंग मुख्यालय भोपाल से की जावेगी। जी.पी.एस. लिंक जिले का भी उपलब्ध कराई जावेगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. चौधरी, वन मण्डलाधिकारी श्री सागर, अपर कलेक्टर दिलीप कापसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वीरेन्द्र कटारे, सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग ब्रजेशचन्द्र पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एस.के. बंसल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment