धार जिले में फसल बीमा सम्बन्ध किसान मोर्चा ने धार कलेक्टर को ज्ञापन दिया
धार - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2017 अंतर्गत सोयाबीन फसल क्षति सर्वे का मुआवजा किसानों को प्रदाय किये जाने के सबंध में धार जिले विसंगती को लेकर भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जगदीश जाट व बदनावर जनपद अध्यक्ष प्रकाशराव सावंत ने धार कलेक्टर दीपक सिंह के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंहजी चौहान को पत्र लिखकर विसंगती को दूर करते हुवे किसानों को फसल नुकसानी का उचित मुआवजा प्रदाय बाबद मांग की गई है। शासन निर्देशानुसार राजस्व विभाग,किसान कल्याण, कृषि विभाग एंव ऐग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रुप से खरीफ फसल सोयाबीन वर्ष 2017 में हुवे नुकसानी का सर्वे किया गया था,फसल नुकसानी का संयुक्त प्रतिवेदन शासन को प्रेषित करने के पश्चात भी ऐग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा मन माने तरीके से मुआवजा प्रदाय में भारी विसंगती को लेकर जिले के किसानों में अंसतोष व्याप्त है।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर धार द्वारा शासन को प्रेषित नुकसानी सर्वे एंव बीमा कम्पनी द्वारा प्रदाय मुआवजा राशि में भारी अंतर है। तिरला विकासखंड के हल्का नंबर 1 व 2 अंतर्गत धामन्दा व अकोदा ,लोहारी खुर्द बदनावर तहसील के ग्राम बोराली ,बुकडावद खेड़ी में वर्ष 2016 -17 में सोयाबीन की फसल बोई गई थी ,बरसात के कारण फसल में किट लगने से कृषकों को भरी नुकसान हुआ था नुकसानी राशि 5 हज़ार से 6 हज़ार तक स्वीकृत की गई जब की कृषकों को मात्र 600 से 1800 रुपय प्रति बीघा तक ही राशि स्वीकृत की गई। कई किसानों का सूचि में नाम भी शामिल नहीं है। शीघ्र ही किसानों को उचित मुआवजा प्रदाय किया जावे ताकि किसानों की फसल नुकसानी की भरपाई हो सके । उक्त पत्र की प्रतिलिपि कृषि मंत्री, म.प्र.शासन भोपाल एवं कलेक्टर धार को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।
ज्ञापन में धार विधानसभा क्षेत्र ,बदनावर विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ो किसान सहित किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ अमृत पाटीदार ,जगदीश कामदार ,बदनावर विधायक प्रतिनिधि रमेश पटेल ,अशोक पटेल ,राधेश्याम पांचाल ,रामेश्वर दांगी ,कुशाल सिंह अकोदा ,दिलीप सिंह सोलंकी,मनोहर सिंह
सोलंकी ,दिनेश शर्मा , सहित किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment