भाजपा के साथ.साथ कांग्रेस में भी बदनावर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थानीय उम्मीदवार की मांग हुई तेज़
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो धार
बदनावर- आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को देखतें हुवें स्थानीय उम्मीदवारों में जोश का माहौल उभरकर सामनें आ रहा हैं। स्थानीय उम्मीद्वार को लेकर स्थानीय नेताओं के साथ.साथ क्षेत्र की जनता भी लामबंद हो गईं हैं ओर पार्टी का झंडा लेकर एक बड़े काफ़िले के साथ धार आये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की सभा में कांग्रेस नेता जीपी सिह मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह राठौर ;टिंकूबनाद्ध एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनीष बोकड़िया के नेतृत्व में 100 से अधिक चार पहिया वाहन एवं कई दो पहिया वाहनों का काफिला बदनावर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की सभा में धार की और जातें हुवें दिखे । काफ़िले में लोग बड़ी संख्या में स्थानीय उम्मीदवार की माँग कि तख्तियां लेकर चल रहे थें। सबसे बड़ी बात यात्रा में यह रही की कई गाव में जोर शोर से टिंकू बना व मनीष बोकडीया का स्वागत किया बड़ी संख्या में लोगो का समर्थन उन्हें मिलता हुवा दिखाई दे रहा हे धार की ओर गुजरते काफिले का
ग्राम बद्नावर सनोली.खजुरिया फाटे पर दिग्विजय विचार मंच जिला अध्यक्ष जगदीश बना संनोली के नेतृत्व में लाखन चौहान हर्ष बना निलेश डाबी कुलदीप सिंह लाला डाबी जीवन मालवीय आदि ने स्वागत किया नागदा बस स्टैंड पर बलराम चौधरी सनोली जीवन गोहिल सत्तू परमार मनोहर पप्पू बैरागी जसवंत सिंह गोहिल बेरछा गोविंद सरपंच बेरछा कुलदीप जीतू पटेल जीतू देवड़ा मेहरबान सिंह अमर सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पुष्पहारों द्वारा स्वागत किया। स्थानीय उम्मीदवारी की मांग करते हुए कार्यकर्ता जोर.शोर से नारे लगाते हुए चल रहे थे। ज्ञात हो कि पूर्व में प्रदेश कांग्रेस द्वारा निकाली गई जनाक्रोश रैली के बदनावर आगमन के दौरान भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीयवाद का मुद्दा उठाकर स्थानीय व्यक्ति को विधानसभा का टिकट देने की मांग की थी। दोनों ही प्रमुख दलों में स्थानीय उम्मीदवार की मांग बढ़ती ही चली जा रही है गत दिनों बदनावर में ही आयोजित मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय उम्मीदवार की मांग करते हुए नगर में बैनर फ्लेक्स इत्यादि लगा दिए थेए जिससे कि दोनों ही दलों में अब स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की संभावनाये प्रबल होती नजर आ रही है।
No comments:
Post a Comment