HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 26 August 2018

ग्राम पंचायत उमरिया बड़ा में शाला भवन बाउंड्री वाल भूमि पूजन जनपद सदस्य ने किया

ग्राम पंचायत उमरिया बड़ा में शाला भवन बाउंड्री वाल भूमि पूजन जनपद सदस्य ने किया

संजय शर्मा
हैल्लो धार
       धार -धार जनपद पंचायत के ग्राम उमरिया बड़ा में ग्राम पंचायत द्वारा शाला भवन बाउंड्री वॉल निर्माण के  भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर सक्रिय एव वरिष्ट  जनपद सदस्य लियाकत पटेल ने जनपद निधि में से ग्राम पंचायत उमरिया बड़ा के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला भवन के आसपास बाउंड्री वाल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य लियाकत पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस नेता मनीष भार्गव एवं राजेश नाहर व समाज सेवी राजेश कामदार सुनार खेड़ी का ग्राम पंचायत के सरपंच उपसरपंच  वा शाला के शिक्षक गण एवं ग्रामवासियों ने पुष्प माला से स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि लियाकत पटेल ने अपने उद्बोधन में बताया कि लंबे समय से ग्राम वासियों की मांग पर शाला भवन की बाउंड्री वाल की स्वीकृति की गई है जनपद पंचायत धार से शासन की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का निरंतर प्रयास एवं सहियोग करता रहूंगा क्योंकि ग्राम पंचायत विकास की  एजेंसी  होती है मेरी ओर से हर संभव प्रयास एवं सहियोग रहेगा गांव के अंतिम  व्यक्ति को  योजना का लाभ मिले इसलिए पंचायती राज व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच उप सरपंच एवं पंचों के अलावा ग्राम वासियों के भी सहयोग की आवश्यकता होती है तभी शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर दिखाई देती है ग्राम वासियों की एकजुटता से हम गांव को शहर के समकक्ष खड़ा कर सकते हैं 
       इस अवसर पर मुख्य रुप से सरपंच जादू सिंह डावर उपसरपंच महेश परमार सचिव राममोहन व्यास लाखन सिंह दरबार सुरेन्द यादव  दुलेसिंह पटेल कवर लाल पटेल ईश्वर पटेल पूर्व मंडी सदस्य कालू मालवीय इरफान धारवी  रतन राउ सुरेश गोयल भारत सिंह  सिसोदिया प्रहलाद पटेल इमरान शाह यलगार करण सिंह राधेश्याम डावर रमेश कटारा राहुल राव संदीप राव शिक्षक पालक संघ के सदस्यो  सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे इस अवसर पर ग्रामीणों ने जनपद सदस्य लियाकत पटेल से शाला भवन के आसपास के अतिक्रमण को हटाने की मांग की जिस पर लियाकत पटेल ने राजस्व विभाग से बात करने का आश्वासन दिया ग्राम पंचायत के उपसरपंच महेश परमार ने सभी अतिथियों एवं ग्राम वासियों का आभार माना उक्त जानकारी ग्राम पंचायत के सचिव राम मोहन व्यास द्वारा दी गई

No comments:

Post a Comment