18 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा में धार जिले की जनता से आशीर्वाद लेंगे
इंदौर संभाग यात्रा प्रभारी श्री बाबू सिंह रघुवंशी ने पत्रकारों से चर्चा कर कार्यक्रम की दी जानकारी
संजय शर्मा
हैलो धार
धार - इंदौर संभाग यात्रा प्रभारी बाबू सिंह रघुवंशी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिनांक 18 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की मुख्यमंत्री चौहान प्रात 11ः00 बजे हेलीकॉप्टर से उमरबन पहुंचेंगे जहां मंच सभा पश्चात वे हेलीकॉप्टर के द्वारा ही सिंघाना जाएंगे जहां से दोपहर 12ः00 बजे रोड शो व पश्चात सड़क मार्ग से रन तालाब होकर 1ः20 बजे लोहारी पहुंचेंगे जहां रथ सभा होगी लोहारी से धूल सर अंबाला चोर बावड़ी लोनी फाटा से कुक्षी पहुंच कर दोपहर 2ः00 बजे मंच सभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात कुक्षी से रामपुरा होते हुए 3ः40 बजे बाग पहुंचेंगे जहां मंच सभा संबोधित करेंगे। बाग से टांडा 5ः15 पर पहुंचेंगे और रथ सभा तथा टांडा से रिंगनोद 5ः45 बजे पहुंच कर यहां भी रथ सभा कर राजगढ़ में 6ः45 बजे मंच सभा को संबोधित करने के पश्चात इंदौर हेतु प्रस्थान करेंगे। पत्रकार वार्ता अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राज बर्फा व मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment