HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 10 August 2018

18 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री चैहान की जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

18 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री चैहान की जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

संजय शर्मा 
हैलो धार संपादक 
            धार -  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक दिवसीय जन आशीर्वाद दिनांक 18 अगस्त को धार जिले के अनेक स्थानों पर आ रही है। यात्रा की तैयारियों को लेकर भा.ज.पा. संभागीय संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा व इंदौर संभाग यात्रा प्रभारी बाबू सिंह रघुवंशी व धन संग्रह जिला प्रभारी डॉक्टर तेज बहादुर के मार्गदर्शन में मंडल अध्यक्षों की एक बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राज बर्फा ने की। स्वागत उद्बोधन देते हुए  बरफा ने जन आशीर्वाद यात्रा व धन संग्रह को लेकर उसकी रूपरेखा और करणी कार्यों के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, विधायक श्रीमती नीना वर्मा, वेलसिंह भूरिया व कालू सिंह ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
              इस अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री श्री चावड़ा ने जन आशीर्वाद यात्रा, धन संग्रह व मतदान केंद्र पेज प्रमुख के संबंध में विचार विमर्श कर मोर्चा संगठनों में नियुक्तियों की समीक्षा की। यात्रा प्रभारी श्री रघुवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीसरे दौर की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान धार जिले में 18 अगस्त को अनेक स्थानों पर पहुंचेंगे जिसमें अधिक से अधिक संख्या में जनभागीदारी हो और उनका स्वागत ऐतिहासिक हो इसको लेकर मतदान केंद्र के कार्यकर्ताओं को सक्रिय होना होगा। बैठक का संचालन जिला महामंत्री मनोज सोमानी ने किया आभार धार नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा ने माना। बैठक में तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चाचूबना, कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष राजीव यादव, संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, पूर्व विधायक मुकाम सिंह निगवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सनी रिन, पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष अशोक राठौर, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष सरदार सिंह मेढा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment