HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 3 July 2018

मनावर विधायक ने सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये

    मनावर विधायक ने सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये

संजय शर्मा 
हैलो धार 
       मनावर- असंगठित श्रमिको और गरीबों के लिये मध्यप्रदेश शासन की अभूतपूर्व योजना सरल बिजली बिल एवम मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना में मनावर विधानसभा क्षेत्र में उमरबन क्षेत्र के बाकानेर वितरण केंद्र के 3513 घरेलू उपभोक्ताओ के 33 लाख रु. व 7978 सिंगल फेज उपभोक्ताओं 127 लाख रु. के बिल माफ होना है । इसी तरह टवलाई वितरण केंद्र के 1829 घरेलू उपभोक्ताओं के 45 लाख रु व 7712 सिंगल फेज उपभोक्ताओं के 225 लाख रु. माफ होना है । जिसके तहत बाकानेर वितरण केंद्र के 881 व टवलाई वितरण केंद्र के 838 परिवारों का अभी तक पंजीयन हुआ है ।
       इसी तरह सौभाग्यवती योजना में बाकानेर वितरण केंद्र के 1593 व टवलाई वितरण केंद्र के 1166 परिवारों को निशुल्क कनेक्शन दिये गये है ।बाकानेर की कृषि उपज मंडी में हुए कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रंजना बघेल ने सरल बिजली बिल व मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल योजना के लाभार्थी हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये ।बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से कार्यक्रम में उपस्थित हुए हितग्राहियों को संबोधित करते हुए विधायक बघेल ने कहा की भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई इस योजना का लाभ प्रदेश के प्रत्येक गरीब परिवारों को मिले ऐसी हमारी सरकार व उसके मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री की मंशा है । कार्यक्रम में विधायक के साथ उमरबन मंडल अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली, विद्युत विभाग से कार्यपालन यंत्री जे आर कनखरे, एम एल बर्फा कनिष्ठ यंत्री,के एस तड़वाल ,सहायक यंत्री, मंडल महामंत्री लालसिंह पटेल, वरिष्ठ कार्यकर्ता खुशहाल अग्रवाल, अरुण वैष्णव, गुरमीत पंजाबी सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment