धार के हरीश नायक किसान को इंदौर में मिला सम्मान
हैलो धार
इंदौर - धार शहर के युवा चित्रकार हरीश नायक जो पैशे से किसान है, उनके द्वारा चटक रंगों से बनायी गयी पेंटिंग ’रंग बंजारा’ की दो दिवसीय प्रदर्शनी इंदौर के प्रितमलाल दुआ सभागृह में आज सम्पन्न हुई। पेंटिंग को इंदौर में हजारों लोगों ने देखा और उसकी सराहना भी की। इंदौर के लगभग सभी अखबारों ने अपने पैज पर स्थान देकर धार शहरवासियों का गौरव बढ़ाया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन संघ के सामाजिक समरसता प्रमुख प्रमोद झा एवं वरिष्ठ चिञकार सुभाष कार्णिक ने किया।
No comments:
Post a Comment