HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 29 July 2018

भारतीय जनता पार्टी की संगठन बैठक पंचायत स्तर की संपन्न

भारतीय जनता पार्टी की संगठन बैठक पंचायत स्तर की संपन्न

      धार- आज ग्राम पंचायत धामन्दा, आकोदा,  खरसोड़ा,सिमलावदा, आहू,चंदवाडा,  ग्राम पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम जी वर्मा द्वारा बैठक ली गई तथा शासन की समस्त योजनाओं की जानकारी भी दी गई साथ ही ग्राम खरसोड़ा में अतिथि द्वारा हितग्राहियों को पट्टा वितरण किये गए ।
इस बैठक का मूल उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर पार्टी की संगठन शक्ति को मजबूत करना , पात्र हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ दिलाना,विधानसभा सम्मेलन मे अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेना, युवा मोर्चा के सदस्यों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं  की जानकारी एकत्रित करना,था* बैठक को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम जी वर्मा के द्वारा संबोधित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत  धामंदा,आकोदा,  खरसोडा,  आहू, और सिमलावदा के समस्त पार्टी के कार्यकर्ता और पार्टी के सदस्य उपस्थित थे ।
    विशेष रूप से मोहन जी जोशी  ,अनिल जी जैन बाबा , मंडल अध्यक्ष अमित जी पाटिदार,  *विधायक प्रतिनिधि  विकास जी शर्मा,  आदि उपस्थित थे सभी के द्वारा  भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा दी जा रही शासन की समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई ।

No comments:

Post a Comment