जूना गुजराती दर्जी समाज का गुरु पूर्णिमा महोत्सव संपन्न
धार- जूना गुजराती दर्जी समाज धार द्वारा विगत दिवस गुरु टेकचंद जी महाराज का गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया ।पूर्णिमा के दिन ग्रहण होने के चलते अगले दिन गुरु पूर्णिमा महोत्सव नगर की स्थानीय जूना गुजराती दर्जी समाज धर्मशाला में संपन्न हुआ । प्रातः से ही समाज के लोगों में कार्यक्रमों को लेकर उत्साह नजर आया, दोपहर में महिलाओं द्वारा धर्मशाला में भजन का आयोजन रखा गया था ।गुरु की महिमा गाते हुए महिलाएं आनंदित और भक्ति भाव में डूबी हुई थी । उसके बाद शाम को 6:00 बजे गुरु महाराज की महाआरती संपन्न की गई जिसमें समाज के सभी परिवारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया , आरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन रखा गया था, जिसमें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर के जूना गुजराती दर्जी समाज के अलावा आसपास के रहवासियों ने भी भोजन प्रसादी ग्रहण की ।यह आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है । उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी राजेश डाबी ने दी है।
No comments:
Post a Comment