317 दिव्यांगों का पंजीयन कर परीक्षण किया, धार में दिव्यांग शिविर सम्पन्न
हैलो धार
संजय शर्मा
धार - कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देशानुसार जनपद पंचायत धार एवं नगर पालिका द्वारा निःशक्तजन चिन्हांकन/सह वितरण शिविर का आयोजन सोमवार को जिला भोज चिकित्सालय धार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष जनपद पंचायत धार श्रीमती रेशमबाई वर्मा द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को आशिष वचन परम पुज्य श्री हितेशचंद्र विजय महाराज एवं पुज्य श्री दिव्यचंद्र विजय के द्वारा दिये गये। उन्होंने अपने आशिष वचन में कहा कि एक पर्वता रोही जिनके दोनो पैर कट जाने के बाद भी कृत्रिम पैर लगाकर दृढ इच्छाशक्ति के कारण हिमालय पर्वत पर सात बार पर्वता रोहण किया। उन्होनें सभी दिव्यांगजनों को मानसिक रूप से मजबुत होकर दृढ इच्छाशक्ति के साथ कार्य करने के लिये आव्हान किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपाध्यक्ष रेडक्रांस सोसायटी श्री पंकज जैन ने स्वागत भाषण दिया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एम.एल. काग ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ ही लाभांवित किये जाने वाले हितग्राहियों की जानकारी दी। इस शिविर में कुल 317 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया। इनमें जनपद पंचायत धार क्षेत्र के अस्थि बाधित 226, मानसिक बहुविकलांग 38, दृष्टि बाधित 20, श्रवण बाधित 6 एवं नगर पालिका धार क्षेत्र के अस्थि बाधित 11, मानसिक बहुविकलांग 5, दृष्टि बाधित 3, श्रवण बाधित 3, एवं मूक बधिर 5 दिव्यांगों का पंजीयन एवं परीक्षण का कार्य किया गया। 210 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र तैयार किये गये। 23 पात्र दिव्यांगों के निरामय बीमा योजना का पंजीयन एवं 89 दिव्यांगों को युडीआईडी कार्ड का वितरण किया गया। 03 दिव्यांगों को ट्रायसिकल, 6 व्हील चेयर, 5 श्रवण यंत्र, 7 बैसाखी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर ही आधार कार्ड का पंजीयन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.सी. पनिका, सिविल सर्जन बोरासी, डॉ. जी.एस. ठाकुर, डॉ. शर्मा आर.एम.ओ. जोशी आदि चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा प्रमाण पत्र तैयार करने की कार्यवाही की गई।
कार्यक्रम में ट्रस्टी मोहनखेडा श्री प्रकाश छाजेड, अध्यक्ष चातुर्मास समिति श्री अनिल एवं श्री प्रकाश बाफना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विरेन्द्र कटारे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी डा. श्रीमती मधु सक्सेना, पत्रकार ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, बीआरसी भरत राठौर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में खण्ड पंचायत अधिकारी गब्बुलाल कटारे ने आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment