अमर शहीद नायब सूबेदार रविन्द्रसिंह राठौर कि 17वी पूण्यतिथी
संजय शर्मा संपादक हैल्लो धार
धार/दसाई- ग्राम खिलेड़ी समीप पाना सहित जिले के अनेक विद्यालयो में मनाई गई । निर्धारीत समय पर शहीद रविन्द्रसिंह राठौर स्मृती मंच के बेनर तले श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुवा। प्रारंभ में शहीद के परीवार व पत्रकारो ने शहीद के स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पीत की। बाद में गांव स्थित प्रतिमा स्थल पर एसडीएम प्रतापसिंह चैहान, नायब तहसीलदार महेन्द्रसिंह चौहान, धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री, स्मृती मंच की मार्गदर्षक व शहीद राठौर की धर्मपत्नी प्रतापकुंवर राठौर,शहीद कि पुत्री दीपिका
हेमेन्द्रसिंह सोलंकी, संध्या राठौर, मंच अध्यक्ष दिनेष रघुवंश की उपस्थिती में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दो मिनीट का मोन रख
श्रद्धांजलि अर्पीत की। श्रद्धांजलि देने के लिये जिले भर से पत्रकार राजस्व विभाग, भाजपा से राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मप्र.तिर्थ एवं मेला
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह चाचुबना, जिला महामंत्री मनोज सोमानी, मंडल अध्यक्ष कानवन सुनिल मोंदी,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ अमृत पाटीदार, भाजयुमो कोषाध्यक्ष अषोक पटेल कांग्रेस से पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनीष बोकडीया, जिला पंचायत सदस्य दिनेश गिरवाल, विक्रम पटेल, इष्वरसिंह धान्याखेडी, अधिवक्ता मुकेष केवलजी, राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष हिरासिंह डोडिया, संजु बना, रायल राजपूत संगठन, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, जयस कार्यकर्ता, राजगढ की
युवा सोच संगठन, जयंती धाम समिति सहित अनेक संगठनो ने पाना पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी तरह खिलेडी के शाबाप्रा. शाबामा. शाकप्रा. व शा. हाईस्कुल के साथ पाना, फुलेडी के शाबाप्रावि में मोन धारणकर
श्रद्धांजलि अर्पीत की। खिलेडी विद्यालय में शहीद रविन्द्रसिंह राठौर के जिवन पर विस्त्रत जानकारी विद्यार्थीयो को बताई गई । कार्यक्रम का संचालन अनवर मंसुरी ने किया।
No comments:
Post a Comment