HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday, 7 June 2018

नालछा के युवा निखिल के सुझाव से सहमत हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

नालछा के युवा निखिल के सुझाव से सहमत हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


मंत्रिमंडल में प्रस्ताव रखने की कही बात
संजय शर्मा 
हेलो -धार संपादक 
          धार - मध्यप्रदेश के धार जिले की धरमपुरी विधानसभा के जनपद पंचायत नालछा की ग्राम पंचायत नालछा के एक युवा निखिल ग्वाल जो पैसे से कृषक व पिछले कुछ समय से भारतीय जनता पार्टी में एक कार्यकर्त्ता के रूप में सक्रीय हे उन्होंने दैनिक भास्कर की मुहीम " प्रश्न पूछिये भास्कर न्यूजरूम " के माध्यम से अपना सवाल पूछा था इस मुहीम के तहत पुरे प्रदेश से 14 हजार 291 सवाल पूछे गए थे जिसमे से लगभग सर्वश्रेष्ठ 35 सवालो को सीधे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से पूछने के लिए चयनित किया गया था 5 जून को दैनिक भास्कर कार्यालय भोपाल के न्यूजरूम में आयोजित कार्यक्रम में सभी 35 प्रतिभागियों ने सीधे मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान से अपने अपने सवाल किए और जवाब में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी बड़ी ही शालीनता से सटीक जवाब दिए ज्यादातर सवाल युवाओ के द्वारा किए गए जिनमे रोजगार,खेती किसानी,शिक्षा,चिकित्सा,बी.आर.टी.एस.व्यापम और चुनाव से जुड़े सवाल पूछे गए वही ग्राम नालछा के युवा निखिल ग्वाल ने भी चुनाव में जनता से किए जाने वाले झुटे वादों से जनता को बचाए जाने को लेकर कानून बनाए जाने का सुझाव देते हुए चुनावी घोषणा पत्र जनता के बिच जारी करने से पहले चुनाव आयोग से अनुमती लेने के प्रावधान को लेकर सरकार से पहल करने की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निखिल ग्वाल के सुझाव से सहमत होते हुए मंत्रिमंडल की बैठक में इस सुझाव का प्रस्ताव रखने की बात कही भास्कर से बातचीत में निखिल ग्वाल ने बताया की इस प्रकार का कानून लाए जाने का सुझाव दिल्ली की जनता से हुए विश्वासघात से हुआ हे जहाँ सत्ता में आने के लिए सत्ताधारी पार्टी ने जनता से 1 लाख रोजगार सालाना,पूरी दिल्ली में फ्री वाई फाई,फ्री पानी और बिजली के बिल 50%कम किए जाने जेसे वादों के आधार पर सत्ता तो प्राप्त कर ली पर जनता से किए कई वादे पूरे नही कर पाए

No comments:

Post a Comment