लगभग पौने तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ट्यूबवेल में गिरे बालक कनिष्क को सकुशल निकाला
संजय शर्मा
संपादक
रतलाम 10 जून 2018- रतलाम मुख्यालय से लगभग 24 किलोमीटर दूर नामली के पास ग्राम सीखेड़ी में शाम करीब 5:00 बजे के आसपास ट्यूबवेल में गिरे 4 वर्षीय कनिष्क उर्फ़ गणेश पिता घनश्याम को लगभग पौने तीन घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद सकुशल निकाल लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक अमितसिंह, एसडीम श्रीमती नेहा भारती, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय, तहसीलदार श्री राजेश हिंगे अमले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। नामली से डा. प्रतिभा शर्मा, डा. राजेश मंडलोई एम्बुलेंस, आक्सीजन तथा दवाईयों के साथ पहुँचे। ट्यूबवेल करीब साढ़े तीन सौ फीट गहरा था। परन्तु बालक पानी के कटाव से बने 10 फीट की गहराई पर ही अटक गया था। जेसीबी मशीन की मदद से पेरेलल खुदाई की गई, बालक को आक्सीजन भी दी जा रही थी। लगभग पौने तीन घंटे के रेस्क्यू पश्चात बालक कनिष्क उर्फ़ गणेश को सकुशल गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया। बालक को प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेस द्वारा जिला मुख्यालय पर बाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार बालक की हालत खतरे से बाहर है उसे आईसीयु में चिकित्सकीय ऑब्जरवेशन में रखा गया है, संभवत सोमवार सुबह उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
बालक को बचाने के लिए संचालित रेस्क्यू आपरेशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय, नामली तहसीलदार गुलाबसिंह परिहार, थाना प्रभारी आर.सी. कोली, ग्रामीण दिनेश भाम्भी, श्री मुकेश जाट, जालमसिंह, बंकट जाट, जितेन्द्र राधेश्याम, संतोष मांगीलाल, दिनेश मुन्नालाल, राजेश जाट, नागेश्वर चुंडावत, दिनेश चुंडावत आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment