HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 11 June 2018

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार में अनिष्चितकालीन हडताल

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार में अनिष्चितकालीन हडताल

 हैलो - धार 
      धार -  आज दिनांक 11.06.2018 से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार जिले कि समस्त शाखाओं के बैंक कर्मचारी अपनी लम्बित मांग प्रदेश  सरकार द्वारा घोषित  7 वाॅ वेतनमान अतिशीघ्र देने की घोषणा पर अमल नहीं होने के कारण अनिष्चितकालीन हडताल पर रहें। आज जिले के समस्त कर्मचारियों द्वारा मुख्यालय धार पर उपस्थित होकर प्रदर्षन कर नाराजगी जाहिर करते हुए मांगो के समर्थन में नारे बाजी की गई। इस अवसर पर बैंक कर्मचारी संघ के समस्त कर्मचारी एवं पदाधिकारी मौजुद रहे। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष  दीपक शुक्ला, महामंत्री श्री शैलेश  नीमा, उपाध्यक्ष  राजैन्द्र पाटील द्वारा समस्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अपनी मांग मंजुर होने तक हडताल पर यथावत रहने का आव्हाॅंन किया। उक्त जानकारी  रामेष्वर पाटीदार द्वारा दी गई।

No comments:

Post a Comment