HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 28 June 2018

दो दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर, म.प्र. राज्य महिला आयोग सदस्या श्रीमती सुर्या चौहान, शिविर में शिरकत की

दो दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर, म.प्र. राज्य महिला आयोग  सदस्या श्रीमती सुर्या चौहान, शिविर में शिरकत की

संजय शर्मा 
हैलो धार न्यूज़ 
         धार - राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा प्रायोजित व मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा धार में महिलाओं हेतु दो दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ सचिव, जिला विधिक सहायता प्राधिकरण धार अतुल खण्डेलवाल ए.डी.जे. एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती रेखा द्विवेदी द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्यार्पण किया गया। 
शिविर के द्वितिय दिवस म.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती सुर्या चौहान, शिविर में शिरकत की साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्रीमती मालती मोहन पटेल एवं पुर्व नगर पलिका अध्यक्ष श्रीमती ममता जोशी के साथ सचिव, जिला विधिक सहायता प्राधिकरण धार एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी थें। स्वागत् सत्र के पश्चात अतिथी उद्बोदन हुआ।
         आयोग महिलाओं के मित्रवत उनके शुभचिंतक के रूप में कार्यरत है। आयोग संरचना सात सदस्यीय है इनमें छः सदस्य अशासकीय एवं एक शासकीय सदस्य होते है। आयोग का उद्देश्य महिलाओं की सहायता प्रणाली को मजबुत करना, महिलाओं के द्वारा दर्ज प्रकरणों में महिलाओं का पक्ष मजबुत करना प्रताड़ित महिलाओं को हर स्तर पर सुरक्षा एवं संरक्षण पुरी संवेदना के साथ दिलवाना हैं। उन्होनें कहाॅ की महिलाओं को आयोग में शिकायत हेतु सादे कागज पर एक आवेदन समक्ष/डाक से प्रेषित कर सकती ह एवं प्रत्येक शिकायत की सुनवाई की जाती है एवं उसका निराकरण किया जाता है। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्रीमती मालती मोहन पटेल एवं पुर्व नगर पलिका अध्यक्ष श्रीमती ममता जोशी ने अपने विचार रखेें । 
         अंतिम सत्र में शिविर प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति पाल आई.सी.पी.एस. धार द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती अंजु आर्य निज सचिव सदस्य राज्य महिला आयोग द्वारा किया गया । प्रशिक्षण शिविर में विकासखण्ड महिला सशक्तिरकण अधिकारी श्रीमती सेलिना मिन्ज, एवं लगभग 60-70 प्रतिभागी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment