विकास यात्रा अंतर्गत ग्राम चैपाल को विधायक शेखावत ने किया सम्बोधित
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो धार संवाददाता
बदनावर- विकास यात्रा के दौरान बदनावर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुवानीखेडा में बदनावर विधायक भंवरसिंह शेखावत ने ग्राम चैपाल में ग्रामीणों से संवाद कर ग्राम की समस्याओं को सुनकर सम्ंबधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के निदान हेतु निर्देशित किया गया, विकास यात्रा के दौरान 44 अंसगठीत मजुदर के पंजीयन के कार्ड एवं 14 आवास पटटे एंव 85 उज्जवला गैस कनेक्शन हितग्राहियों वितरण किये। उक्त अवसर पर पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डाॅ प्रहलादसिंह सोलंकी, ईश्वर कटारा, राजेश अग्रवाल, महेन्द्रसिंह सक्तावत, जिला पंचायत सदस्य परमानंद पाटीदार, रजनीश मालवीय,डॉ अमृत पाटीदार , नारायणसिंह अनारद,मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह डोडिया, हेमंत मोदी, ईश्वरलाल पाटीदार, नारायणसिंह देवडा,प्रेमचन्द्र परमार, ईश्वर झाडीवाला, सुरेश राठोड, सोनु जाट, दिनेश बामनिया, राजु मकवाना, गेंदालाल वर्फा, जितेन्द्र खेनवार, दिनेश केलवा, सत्यनारायण पाटीदार, सरपंच ललीता चैहान, देवेन्द्र मोदी, गटटुलाल जाट, देवपालसिंह जाधव, अरवींद कछावा, प्रहलाद राठोड़, विधायक निज सहायक आर.पी.सिंह सहित ग्रामीणजन एवं भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थै। कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री सुनिल राठोड ने किया, स्वागत भाषण महेश रतन सेठ ने दिया आभार शिवा भाभर ने माना
12.85 लाख से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण संपन्न
भाजपा सरकार में अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ मिल रहा हैः- श्री शेखावत
बदनावर। ‘‘भाजपा सरकार में अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ मिल रहा है‘‘ भाजपा की सरकार की योजनाओं का लाभ आज हर वर्ग के मिल रहा है, जनता के आशिर्वाद से आज बदनावर के चारो ओर विकास दृष्टिगोचर हो रहा है उक्त उद्गार विधायक श्री भंवरसिंहजी शेखावत ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत बडा कठोडिया में 12 लाख 85 हजार रुपये से निर्मित पंचायत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य आतिथ्य के रुप में व्यक्त किये विशेष अतिथि पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, प्रहलादसिंह सोलंकी, प्रकाश राव सांवत, राजेश अग्रवाल, महेन्द्रसिंह सक्तावत, हेंमत मोदी, नारायणसिंह देवडा, गजेन्द्रसिंह डोडिया, प्रेमचन्द्र, परमार, ओपी बना, जसवंतसिंह खेडी, ,डॉ अमृत पाटीदार,वजेसिंह पंवार, नरेन्द्रसिंह तंवर, ईश्वरलाल झाडीवाला, सुरेश राठौड, दिनेश केलवा, जितेन्द्र खेनवार, देपवालसिंह जाधव, विधायक निज सहायक आर.पी.सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थै।
No comments:
Post a Comment