HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 6 June 2018

किसानों की शहादत के नाम पर कांग्रेस सिर्फ़ दिखावा कर रही है-जगदीश जाट

किसानों की शहादत के नाम पर कांग्रेस सिर्फ़ दिखावा कर रही है-जगदीश जाट

    धार-किसानों की शहादत के नाम पर कांग्रेस ने जो मंदसौर के पिपलिया में6 जून की  रैली  वह सिर्फ उनका दिखावा है वहां पर जितने भी पोस्टर फ्लेक्स लगे तमाम पोस्टर फ्लेक्सो में सिर्फ कांग्रेस के नेताओं के फोटो इसके अलावा जो किसान शहीद हुए उनका एक भी फोटो फ्लैश कहीं भी नहीं लगाया गया किसानों की मौत के ऊपर सिर्फ राजनीति करना जानते हैं कांग्रेस की नौटंकी को किसान वर्ग पूरी तरह से समझ चुका है इनकी इस रैली और सभा का धार जिले के किसानों द्वारा कहीं पर भी समर्थन नहीं किया गया ।
यह बात भाजपा किसान मोर्चा धार  जिलाध्यक्ष जगदीश जाट ने कहीं और कहा की मै धार जिले के किसान बंधुओं को धन्यवाद देता हूं और उनके प्रति आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार और केंद्र की सरकार के प्रति अपना पूरा विश्वास जताते हुए इस रैली का बहिष्कार किया है किसानों ने जो सरकार के प्रति अपना विश्वास जताया है भाजपा सरकार भी पूरी तरह से किसानों के सुख-दुख में खड़ी है और आने वाले समय में भी पूरी ताकत के साथ सरकार किसानों के साथ खड़ी है किसान के सम्मान के लिए किसान के स्वाभिमान के लिए किसान के विश्वास के लिए किसान के विकास के लिए और किसान को समृद्ध बनाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार पूरे दल बल के साथ किसानों के साथ खड़ी है।

No comments:

Post a Comment