HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 3 June 2018

दिलावरा में पर्याप्त पानी के बाद कृत्रिम जल संकट पैदा कर रही है धार नगर पालिका

दिलावरा में पर्याप्त पानी के बाद कृत्रिम जल संकट पैदा कर रही है धार नगर पालिका

 निजी टैंकरों से जल वितरण कर श्रेय लेने का प्रयास

कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
संजय शर्मा संपादक 
हैलो -धार न्यूज़ पोर्टल   
           धार - धार नगर पालिका में पेयजल के स्त्रोत व संसाधन उपलब्ध है तथा  दिलावर डैम पर पर्याप्त पानी है  किंतु वर्तमान समय में कांग्रेस नपाध्यक्ष व विभागीय सभापति  द्वारा भ्रम- भाँति का वातावरण बनाकर कृत्रिम जल संकट निर्मित कर वितरण व्यवस्था बिगाड़कर परिषद  की टैंकर व्यवस्था को बंद करते हुए अपने निजी व्यक्ति  विशेष के नाम से जल वितरण का श्रेय लेने का प्रयास कर राजनीतिक नौटंकी की जा रही है इस आशय का एक ज्ञापन भाजपा नेताओं व पार्षद दल द्वारा कलेक्टर धार के नाम अपर कलेक्टर डी. के .नागेंद्र को सौंपा और शहर में सुचारु रुप से जल व्यवस्था बनाकर नगर पालिका के पेयजल स्त्रोतो का निजीकरण व  व्यवसायीकरणअभिलंब रोकने की मांग की।
         ज्ञापन में यह भी कहा गया कि वर्तमान समय में शहर में सप्लाई हेतु 8 टंकियां  तैयार हैं पिछली परिषद की 23 करोड़ की लागत वाली नल जल योजना को विफल करने की एक साजिश चल रही है। हाल ही में नगर पालिका परिषद के टैंकर व्यवस्था को रोकते हुए अपने निजी टैंकर नगर पालिका फिल्टर प्लांट शासकीय स्रोतों का निजीकरण व व्यावसायिक करण नीति संगत नहीं है साथ ही शहर में 8-8 दिनों के अंतराल में गंदा व मटमैला पानी सप्लायर किया जा रहा है। इस अवसर पर धार नगर भाजपा अध्यक्ष अनिल जैन बाबा, भाजपा मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, धार नगर पालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, नेता प्रतिपक्ष अजय फकीरा पार्षद विपिन राठौर, हुकुम लष्करी ,मनीष प्रधान, कमल दुबे, राजेश सिसोदिया, आकाश सोनी ,रवि मेहता, बालकृष्ण चावड़ा , जयराज देवड़ा, नारायण गिरी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष देवेंद्र रावल व नगर महामंत्री बादल मालवीय राहुल परमार ,विजय बारिया आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment