HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 12 May 2018

लाखन सिंह नवासा बने क्रिकेट एसोसिएशन धार जिला संयुक्त सचिव

लाखन सिंह नवासा बने क्रिकेट एसोसिएशन धार जिला  संयुक्त सचिव
 

           धार- इंदौर संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव  कैलाश  विजयवर्गी की अनुसंशा  पर धार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप जोशी  कीका भाई ने धार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक करणसिंह पंवार की सहमति से क्षेत्र के क्रिकेटप्रेमी एवं क्रिकेट के प्रति समर्पित लाखनसिंह नवासा को जिला संयुक्त सचिव मनोनित किया है।  नवासा की नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर  नवासा ने बताया कि शीघ्र ही एक बडा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा जिसमें क्रिकेट के राष्ट्रीय सितारों को आमंत्रित किया जाएगा। नवासा की नियुक्ति होने पर संजय शर्मा ,विकास शर्मा ,डॉ अमृत पाटीदार ,राधेश्याम निगम अमर सिंह पारा ने बधाई दी  

No comments:

Post a Comment