ग्राम गाजनोद में भीषण गर्मी के चलते पक्षियों के लिये मिट्टी के सकोरे वितरण
हेलोधार न्यूज़ पोर्टल
गाजनोंद- 11/5/2018 को सदगुरू डॉ. श्री भय्यूजी महाराज की प्रेरणा से हमारा प्रयास सेवा ससंथान धार एवं सूर्योदय परिवार इन्दौर के सहयोग से फिजूल खर्ची बचाकर सामाजिक सेवा कार्यो के काम किये जाये जिसमें " ग्रीष्म ऋतु " में पशु पक्षी एवं अन्य मुक प्राणियो की प्यास को बुझाने हेतु मिट्टी के जलपात्रो (सकोरे) का वितरण किया गया। जिसमे संस्था उपाध्यक्ष डॉ.अमृत पाटीदार(पर्यावरणविद्) मनीष लाठी (पटवारी)साहब, के व्दारा ऊमाशंकर जी,बाबुलाल जी,भुरूअमीर,प्रकाश जी लाढी, विनय,मुकेश,विकास ,आदि गामीण महिला व पुरुषों को 100 जल पात्रो का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment