HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 11 May 2018

ग्राम भरावदा में पक्षियों को प्यास बुझाने के लिये मिट्टी के सकोरे वितरण किया गया

ग्राम भरावदा में पक्षियों को प्यास बुझाने के लिये मिट्टी के सकोरे वितरण किया गया 

हेलोधार न्यूज़ पोर्टल 
         धार - समीप ग्राम भरावदा मे भीषण गर्मी के चलते पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए मिट्टी के जलपात्र सतगुरु डा.भय्यू जी महाराज की प्रेरणा से हमारा प्रयास सेवा संस्थान धार एवं जन अभियान परीषद कि चयनित नवाकुंर भरावदा ग्राम विकास समिति द्वारा ओर सुर्योदय परिवार इंदौर के सहयोग से फिजुल खर्च बचाकर सामाजिक सेवा कार्य के काम किए जाए जिसमें गर्मी के दिनो मे पशु पक्षियों को प्यास बुझाने हेतु गांव में मिट्टी के जलपात्र का वितरण किया गया 
      इस  अवसर पर नवाकुंर समिति अध्यक्ष लोधा अर्जुन हाड़ा ने  बताया कि गर्मी के दिन मैं जल पात्र वितरण करने से पक्षियों को ठँडा पानी मिल सकेगा जिससे पक्षी को एक नया जीवन ओर उर्जा मिलेगी इस  अवसर पर विकास रमेशचंद्र शर्मा अमृतलाल पाटीदार संजय शर्मा गांव के गणपत जी लेडगाया गोवीन्द जी हाड़ा डॉ शिवकुमार बक्षी बाबु जी पटेल रामरतन दाहोदीया राजाराम सर बबलू भाटी पुजराज कुल्हारा गोकुल भाटी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment