HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 21 May 2018

किसानो के साथ धोखाधडी करने वाला फरार ईनामी आरोपी व्यापारी राजेश कोठारी धार पुलिस कोतवाली की गिरफ्त में

किसानो के साथ धोखाधडी करने वाला फरार ईनामी आरोपी व्यापारी राजेश कोठारी धार पुलिस कोतवाली की गिरफ्त में

संजय शर्मा 
हेलो धार 
       धार - किसानो के साथ धोखाधडी करने वाला फरार ईनामी आरोपी व्यापारी राजेश कोठारी धार पुलिस कोतवाली की गिरफ्त में।
 फरार ईनामी आरोपी राजेष कोठारी पर था 10 हजार रू का ईनाम  आरोपी राजेश  कोठारी पर दर्ज थी 26 एफ.आई.आर  आरोपी राजेश  कोठारी ने की थी किसानो के साथ 01 करोड 17 लाख की धोखाधडी। आरोपी राजेष कोठारी की गिरफ्तारी पर पिडित किसानो द्वारा धार पुलिस की कार्यवाही की सराहना की गई। गिरफ्तार आरोपी राजेश  कोठारी 26.05.18 तक पुलिस रिमाण्ड पर। थाना कोतवाली धार पर कृषि उपज मण्डी धार द्वारा दिनांक 08.04.18 को किसानो की उपज का भुगतान नही करने पर मण्डी के लायसेंसी व्यापारी व न्यू नवरत्न ट्रेडर्स के प्रोपराईटर राजेष पिता मानसिंह कोठारी निवासी जानकी नगर धार के विरूद्व रिपोर्ट करने पर थाना कोतवाली धार पर अपराध क्र 179/18 धारा 420 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। उक्त व्यापारी द्वारा अन्य किसानो के साथ भी धोखाधडी कर उपज खरीद कर भूगतान नही करने पर रिपोर्ट करने पर 26 एफ.आई.आर पृथक से पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी राजेष कोठारी द्वारा करीब 59 किसानो की उपज खरीद कर रूपये 01 करोड 17 लाख रूपये का भूगतान नही कर फरार हो गया था। उक्त आरोपी राजेष कोठारी की तलाष हेतु व पंजीबद्व अपराधो की विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा एक स्पेषल टीम का गठन किया गया तथा फरार राजेष कोठारीकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।उक्त स्पेशल टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक धार  बीरेन्द्र कुमार सिंह केमार्गदर्षन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेष कुमार द्विवेदी के निर्देश न मे तथा नगर पुलिसअधीक्षक  एष्वर्य शास्त्री के नेतृत्तव मे स्पेशल टीम के निरीक्षक सुबोध श्रोत्रिय , उनि बी.पी तिवारी, उनि समीर पाटीदार, उनि जूली अमलियार, उनि अंजना धुर्वे , उनि डी.सी डोडियार, सउनि भेरू सिंह देवडा ,आर. योगेष शर्मा, आसिफ विषेष भूमिका सायबर सेल मे पदस्थ सर्वेश  सिंहसोलंकी व प्रषांत सिंह चौहान द्वारा कडी मेहनत व लग्न से कार्य कर आरोपी राजेष कोठारी को दिनंाक 20.05.18 को राजस्थान के उदयपूर शहर के गोर्वधनविलास कालोनी मे होने की जानकारी प्राप्त हुई। कोतवाली थाने की स्पेषल टीम द्वारा उक्त आरोपी को मुखबीर सूचना के आधार पर उसके रिष्तेदार के यहागोर्वधन विलास कालोनी उदयपूर राजस्थान से हिरासत मे लिया गया। आरोपी राजेश  कोठारी की समस्त अपराधों मे गिरफ्तारी ली जाकर पुलिस रिमांड हेतु माननीय न्यायालय धार पेष किया गया। जहां आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा दिनंाक 26.05.18 तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक धार श्री बीरेन्द्र कुमार द्वारा कोतवाली की स्पेषल टीम को नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment