बेटीयो ने दी पिता को मुखाग्नी सब की आँखे हुवी नम
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
बदनावर- सोमवार दोपहर विश्वनाथ सिह (लाल बना) पिता भेरुसिह चौहान उम्र 58 वर्ष निवासी गाव घट्गारा जो की पेशे से ड्राइवर थे शुक्रवार को लिकर का टेंकर लेकर भिंड के लिए निकले थे लिकर खाली करने के बाद वापसी लोटते समय शाजापुर के पास लखुन्दर नदी के पाठ पर अचानक टेंकर का संतुलन बिगड़ने से टेंकर सीधा नदी में जा गिरा हालाकि नदी में पानी नहीं था पर उचाइ से गिराने से टेंकर का अगले हिस्से में दब गए थे स्थानीय लोगो की मदत से बाहर निकाला व शासकिय अस्पताल पहुचाया जहा डोक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया परिवार को सुचना मिलने पर शाजापुर पहुच कर उपस्थिथि में शव का पीएम किया गया व शव को परिवार के सुपुर्द किया गया
बेटा नहीं होने पर बेटीयो ने किया पिता अंतिम संस्कार
मृतक विश्वानाथ दो बेटीया हे बड़ी बेटी बिंदु कुंवर उम्र 30 वर्ष छोटी बेटी मिनु कुंवर उम्र 26 वर्ष हे पिता की मोत के बाद दोनों ने सामाजिक रीती रिवाज को छोड़ बहादुर बेटियों ने अपने पिता को कन्धा दिया व शमसान घाट में जाकर अपने पिता का अंतिम संस्कार कर यह दर्शा दिया की बेटिया भी माँ बाप के फर्ज को पूरा कर सकती हे यह सारा नजारा देख कर सब की आँखे नम हो गयी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग पहुचे व श्रधांजलि दी
No comments:
Post a Comment