धार महाराणा प्रताप वाटिका में किया गया मूर्ति स्थापना हेतु भूमिपूजन
राजपूत समाज के अध्यक्ष रतन सिंह डोडिया , युवा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह मोरी,सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए
28 मई को महाराणा प्रताप की मूर्ति का होगा अनावरण
धार- धार के आदर्श रोड पर सेनापति गार्डन के पास स्थित महाराणा प्रताप वाटिका में राजपूत समाज के द्वारा भूमिपूजन किया गया। जिसमे में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अष्ठ्धातु से निर्मित 15 फीट उचाई वाली प्रतिमा स्थापित की जायेगी। जिसके लिए सभी प्रकार की जरुरी अनुमतिया मिल चुकी है। इस माह 28 मई को महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण का आयोजन रखा गया है।
भूमिपूजन के कार्यक्रम में जिला राजपूत समाज के अध्यक्ष रतन सिंह डोडिया ,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह मोरी,रायल राजपूत संगठन के अध्यक्ष जय सिंह राठोड़,जसवंत सिंह राठौर, राजेश सिंह पटेल ,कुं.लाखन सिंह नवासा ,राजेश सिंह तोमर,श्रीजीत तोमर सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। समाज के मलखान सिंह मोरी ने बताया की 28 मई को मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तौमर , दिग्विजय सिंह ,नंदकुमार सिंह चैहान , राजा भैया ने भी आने की सहमती दी है। महाराणा को पूजने वालो से समाज के सभी संगठनो के अध्यक्ष ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है उक्त जानकारी कमल सिंह सोलंकी ने दी।
No comments:
Post a Comment