HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 6 May 2018

धार जिले के ग्राम पंचायत बोरदा सचिव को लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर किया निलंबित

धार जिले के ग्राम  पंचायत बोरदा  सचिव को लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर किया  निलंबित

संजय शर्मा 
हैलो -धार न्यूज़ 
         धार, 06 मई 2018 मुख्य कार्यपालन अधिकरी जिला पंचायत  आर.के.चौधरी द्वारा जनपद पंचायत बदनावर की ग्राम पंचायत बोरदा व वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत जाबडा के सचिव  योगेन्द्रसिंह राठौर को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेष जारी किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत सरदारपुर नियत किया गया है। 
आदेश  के तहत ग्राम पंचायत बोरदा के समस्त ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि तत्कालीन सचिव श्री योगेन्द्रसिंह राठौर द्वारा इंजीनियर के साथ मिलकर ग्राम व टोलों में खेत सड़क, तालाब निर्माण, खरंजा निर्माण, सार्वजनिक कूप, कपिल धारा कूप, सर्वषिक्षा अभियान अंतर्गत अतिरिक्त कक्ष निर्माण आदि के निर्माण कार्यो में गंभीर वित्तीय अनियिमतता की जाकर षासन की राषि का निजी आहरण कर गबन किया गया है। सचिव  राठौर द्वारा अन्य ग्राम पंचायत के प्रभार में भी इसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता की गई है। विधानसभा क्षेत्र बदनावर के विधायक के भ्रमण के दौरान उन्होने ग्राम पंचायत में समस्त कार्य एक माह में पूर्ण कर लेने के निर्देश देने के उपरांत भी इनके द्वारा ग्राम पंचायतों का कार्य पूर्ण नही किया गया है। यह कार्य इनके पदीय दायित्व के वितरीत होकर घोर लापावाही एवं उदासीनता की श्रेणी में आता है। 

No comments:

Post a Comment