विधायक शेखावत ने निस्तार तालाब का किया अवलोकन बारिश के पहले पूर्ण करने के दिए निर्देश
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
बदनावर- विधायक भंवरसिंह शेखावत ने आज ग्राम पंचायत धमाना में निर्माणाधीन निस्तार तालाब का अवलोकन किया अवलोकन के दौरान उपस्थित अधिकारी तहसीलदार योगेन्द्रसिंह मोर्य तथा निर्माण ऐजेन्सी ग्रामीण यान्त्रिक सेवा सहायक यंत्री मनोज शर्मा को वर्षा काल के पूर्व तालाब निर्माण कार्य पूर्ण करने सम्बंधी आवश्यक निर्देश प्रदान करे । पश्चात विधायक शेखावत ग्राम धमाना में पंचायत भवन में ग्रामिणों से रुबरु हुवे तथा समस्या से अवगत होकर सम्बंधित अधिकारियों को समस्या के निराकरण बाबद दुरभाष पर निर्देश प्रदान किय। विधायक शेखावत के साथ मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह डोडिया, शिवरामसिंह रघुवंशी, नारायणसिंह देवडा, हितेन्द्रसिंह राजपुरोहित, सोसायटी अध्यक्ष अशोक पटेल, पूर्व सरपंच गोंविद गुर्जर, विधायक कार्यालय प्रभारी मितेश शर्मा, विधायक निज सहायक आर.पी.सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सुभाष पंवार, देवपालसिंह जाधव, सीताराम पटेल कारोदा, हीरासिंह पटेल, राजेन्द्रसिंह पटेल, निलेश गुर्जर, रामकरण राठौड आदि उपस्थित थे। ग्रामीणों द्वारा विधायक श्री शेखावत को धमाना से मुलथान फोरलेन सड़क मार्ग, धमाना से सिमलावदा पहुच मार्ग, धमाना से कल्याणपुरा सडक मार्ग की मांग रखी गई ।
No comments:
Post a Comment