श्री सरदार पटेल विद्यापीठ हाई स्कूल परिणाम में कनिष्क मुले रहे अव्वल
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
बदनावर- श्री पाटीदार पारमार्थिक एवं शैक्षणिक न्यास द्वारा संचालित श्री सरदार पटेल विद्यापीठ हाई स्कूल अंग्रेजी माध्यम बदनावर का कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम 93 प्रतिषत रहा, 43 मे से उत्तीर्ण हुए 40 छात्रों मे 28 छात्र-छात्रा प्रथम, 10 छात्र-छात्रा द्वितीय, 02 छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें छात्र कनिष्क मनीष मुले बदनावर ने 90 प्रतिषत, कु. नेहा संजयदास बैरागी ग्राम बेगन्दा ने 83 प्रतिषत, अमन बद्रीलाल पाटीदार ग्राम गाजनोद 83 प्रतिषत, सदाषिव हंसराज पाटीदार ग्राम तिलगारा 80 प्रतिषत, कु. लीवांषी मनोज सोनी बदनावर ने 80 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं नगर का नाम गौरवान्वित किया। छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर विद्यापीठ अध्यक्ष श्री भरतलाल पटवारी, न्यास अध्यक्ष श्री गिरधारीलाल मुनीम, श्री गणपतलाल पाटीदार, श्री पूनमचंद पालोत्रा, श्री बाबुलाल बावड़ीवाले, श्री कृष्णकान्त पाटीदार, श्री तेजकरण पाटीदार, श्री दिनेष पटेल, श्री नाथुलाल धौल एवं विद्यालय परिवार ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। उक्त जानकारी संस्था प्राचार्य श्री लाखनसिंह चावड़ा ने दी।
No comments:
Post a Comment