HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 1 May 2018

श्रीसत्यवीर तेजाजी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पंच कुंडीय महायज्ञ आज से

श्रीसत्यवीर तेजाजी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पंच कुंडीय महायज्ञ आज से 

धर्मेंद्र अग्निहोत्री 
       बदनावर - समीपस्थ ग्राम झरीपाड़ा में भगवान श्रीसत्यवीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पांच दिवसीय पंच कुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ आज से होगा। यह महोत्सव ग्राम झरीपाड़ा के जाट समाज द्वारा किया जा रहा है। महोत्सव में यज्ञाचार्य पं हरिनारायण शास्त्री ;साहित्याचार्य एमएद्ध धार एवं सहयोगी ब्राह्मण प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ की विधि करवाएंगे। पांच दिवसीय महोत्सव में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे। अंतिम दिवस 6 मई को प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठाए गंगाजल यात्राए पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी के बाद इस दिन नगर चौरासी एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा। जाट समाज के वरिष्ठजनों ने बताया कि उक्त मंदिर का निर्माण अथक प्रयासों से 9 वर्ष में पूर्ण हुआ। इसमें समाज के प्रत्येक परिवार ने मुक्त हस्त से दान देकर सराहनीय व प्रशंसनीय सहयोग दिया। समारोह को भव्य रुप प्रदान करने के लिए श्रद्धालुओं ने विभिन्न आयोजन की बोली लेकर लाभ लिया। इसमें मंदिर पर शिखर कलश की स्थापना का लाभ रामलाल जमनालाल जाट ;नेताजीद्ध ने लिया। प्रधान कुंड के लाभार्थी बाबूलाल लक्ष्मण जाट दगोलिया के अलावा शेष कुंडों पर रामलाल जमनालाल चोंटियाए चुन्नीलाल लक्ष्मण जाट दगोलियाए धन्नालाल भंवरलाल चोटियाए जीतमल नानूराम जाट गोराए छोटे शिखर के लाभार्थी नानालाल बसंतीलाल पटेल गोराए सिंहासन शिखर का लाभ ईश्वरलाल जमनालाल पटेल डूंडाए अभिषेक का लाभ पवन रतनलाल जाट डूंडाए गंगाजल का परसराम एवं घड़ियाल का लाभ चंपालाल भंवरलाल चोंटिया ने लिया। क्षेत्र के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में पहुंचकर महोत्सव आदि का लाभ लेगें।

No comments:

Post a Comment