HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 22 May 2018

पूर्व विधायक स्व प्रेमसिंह दत्तीगांव की पूण्यतिथि मनाई

पूर्व विधायक स्व प्रेमसिंह दत्तीगांव की पूण्यतिथि मनाई

हैलो धार 
      बदनावर-  पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमसिंह दत्तीगांव की पूण्यतिथि मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बस स्टेंड पर मनाई। इस मौके पर स्व दत्तीगांव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वांजलि अर्पीत की गई। कार्यकर्ताओं ने दत्तीगांव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके अधूरे सपनो को पूरा करने का संकल्प लिया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष अभिषेक मोदी, उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह पंवार, पार्षद निर्मल वर्मा, अब्दुलखालिद बादशाह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पटेल, महेश मुकाती, मोहन माहेश्वरी, अनील भाटी, जीवन झंडेवाला, रामबाबू श्रीवास्तव, दिपक श्रीवास्तव, संदीपसिंह चंद्रावत, विनोद प्रजापत, राणा सायमन, निर्देश सोनगरा, केतन मेहता, संदीप माहेश्वरी, जमील कुरैशी, लोकेन्द्रसिंह पंवार, विपीनगिरी गोस्वामी, जितेन्द्र जोशी, उमेश पाटीदार, आशीष बोकडिया, कैलाश सिर्वी समेत बडी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर डा शंकरसिंह राठौर कांग्रेस मे शामिल हुए। नपाध्यक्ष मोदी ने हार पहनाकर उनका स्वागत किया। आभार कैलाश गुप्ता ने माना। यह जानकारी मनोज सोलंकी ने दी। 

No comments:

Post a Comment