HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday, 9 May 2018

2 स्व सहायता समूहों सहित 3 अन्य हितग्राहियों को 47 लाख रूपये के ऋण का किया वितरण

स्वरोजगार एवं कौशल विकास सम्मेलन सम्पन्न

2 स्व सहायता समूहों सहित 3 अन्य हितग्राहियों को 47 लाख रूपये के ऋण का किया वितरण
संजय शर्मा हेलोधार न्यूज़ 
        धार, 09 मई, विकासखंड स्तरीय स्वरोजगार एवं कौषल विकास सम्मेलन का आयोजन आज 9 मई 2018 को उत्कृष्ट विद्यालय, धार में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती सवित्री ठाकुर । कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा एवं विषेष अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत धार की उपस्थिति थी। कार्यक्रम में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, धार द्वारा स्वरोजगार एवं कौशल विकास सम्मेलन के उद्देष्यों पर प्रकाश  डाला गया। 
     सम्मेलन में 12 विभागों द्वारा विभागीय प्रदर्षनी लगाई गई एवं 4 कंपनियों द्वारा 126 आवेदको का नियोजन किया गया। सफल उद्यमियों द्वारा अपनी सफलता के अनुभव से अवगत कराया गया। अतिथियों केे हस्ते 2 स्वसहायता समूह एवं 3 अन्य हितग्राहियों को 47 लाख के ऋण वितरण किये गये। अतिथियों द्वारा प्रदर्षनी का अवलोकन किया गया। सभी स्वरोजगार संचालित विभागीय अधिकारियों एवं अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक आॅफ इंडिया,धार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना की जानकारी युवाओं को प्रदान की गई।
      सांसद श्रीमती ठाकुर द्वारा उपस्थित युवाओं को स्वरोजगार अपनाने की प्रेरणा दी जिससे बेरोजगारी को समाप्त किया जा सके। साथ ही अधिकारियों को योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश  दिए गए।
       सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधायक श्रीमती वर्मा ने स्वरोजगार योजना में महिलाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिष्चित करने हेतु अधिकारियों से अनुरोध किया एवं अवगत कराया कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का मुख्य फोकस स्वरोजगार पर है। साथ ही युवाओं से कौशल विकास प्रषिक्षण प्राप्त करने पर ध्यान देने का अनुरोध किया, जिससे कि औद्योगिक इकाईयों में रोजगार आसानी से प्राप्त हो सके ।

No comments:

Post a Comment