HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 15 May 2018

वाराणसी: फ्लाइओवर हादसे में 18 की मौत, प्रोजेक्ट से जुड़े 4 अधिकारी सस्पेंड, योगी ने किया दौरा

वाराणसी: फ्लाइओवर हादसे में 18 की मौत, प्रोजेक्ट से जुड़े 4 अधिकारी सस्पेंड, योगी ने किया दौरा

चश्मदीदों ने बताया कि जो बीम गाड़ियों के ऊपर गिरा था वो दो महीना पहले ही रख दिया गया था, लेकिन उसे लॉक नहीं किया गया था.
         वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पुल गिरने से अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, तीन लोगों को बचाया गया है और कई लोग घायल हैं. लापरवाही के चलते फ्लाइओवर के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर समेत चार अधिकारी सस्पेंड किए गए हैं. फ्लाईओवर का निर्माण उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज कारपोरेशन करवा रहा था.  यूपी की योगी सरकार ने मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की मदद का एलान किया है.
लॉक नहीं किया गया था बीम- चश्मदीद
       बता दें कि कल शाम वाराणसी में कैंट स्टेशन के पास फ्लाईओवर का स्लैब गाड़ियों पर गिर गया. ये फ्लाइओवर अभी बन ही रहा था और इसके नीचे से ट्रैफिक गुजर रहा था. फिलहाल बचाव और राहत का काम खत्म हो गया है. चश्मदीदों ने बताया कि जो बीम गाड़ियों के ऊपर गिरा था वो दो महीना पहले ही रख दिया गया था, लेकिन उसे लॉक नहीं किया गया था. हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई.
धी रात हादसे वाली जगह का दौरा करने पहुंचे योगी
      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधी रात में हादसे वाली जगह का दौरा किया है. सीएम योगी ने जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और अन्य संबंधित विभागों को बचाव और राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस हादसे में घायल लोगों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था और हर संभव मदद सुनिश्चित की जाए.
पीएम मोदी ने जताया दुख
       पीएम मोदी ने राजधानी दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जीत की खुशी है, लेकिन बनारस में हुए हादसे से मन भारी है.

No comments:

Post a Comment