HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 12 May 2018

मुख्यमंत्री 14 मई को चलो पंचायत अभियान में 4 पंचायतो में पहुचेंगे। 23 हजार पंचायतों व 6904 वार्डो में एक साथ होगी बैठक आयोजित- अभिलाष पाण्डे

मुख्यमंत्री 14 मई को चलो पंचायत अभियान में 4 पंचायतो में पहुचेंगे। 23 हजार पंचायतों व 6904 वार्डो में एक साथ होगी बैठक आयोजित- अभिलाष पाण्डे

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भोजपुर विधानसभा की 3पंचायतो में पहुंचकर हितग्राहियों का सम्मान करेंगे
हैलो -धार न्यूज़ पोर्टल 
          भोपाल- भारतीय जनता युवा मोर्चा के चलो पंचायत महाभियान के अंतर्गत प्रदेश की सभी 23006 पंचायतों एवं सभी 6904 नगरीय निकायों के वार्डों में 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिन्हें स्पेशल 11 नाम दिया गया है। जिनकी वृहद बैठक 14 मई को प्रत्येक पंचायत और वार्ड में एक साथ प्रारंभ होगी। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान 4 पंचायतो में पहुंचकर मोर्चा की स्पेशल 11 टीम के साथ हितग्राहियों का सम्मान करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद राकेश सिंह रायसेन जिले की 3पंचायतो में पहुंचेगे युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री अभिलाष पांडे मुख्यमंत्री जी के साथ पंचायतो में मोजूद रहेंगे।
           अभिलाष पांडे ने बताया 14 मई को प्रदेश की सभी पंचायतो एवं  सभी वार्डों में मोर्चा की गठित स्पेशल 11 टीम  के साथ सुबह 8 से बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष, सरपंच से लेकर मुख्यमंत्री, पार्टी एवं मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे। श्री पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान सुबह 8.30 बजे भोपाल की हुजुर विधानसभा के पिपलिया जाहरपीर, दोपहर 12.30 बजे उज्जैन की दक्षिण विधानसभा के गोठड़ा सिकंदरी, दोपहर 2.30बजे छतरपुर की राजनगर विधानसभा के खजुआ एवं शाम 5 बजे ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के बरेठा पंचायत में पहुचकर  स्पेशल 11 एवं हितग्राहियों का सम्मान करेंगे।
          केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर भोपाल बैरसिया विधानसभा के धमरी, टोडिया, दिल्लोद पंचायत, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य सतना-मैहर की ढाला पंचायत, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह रायसेन भोजपुर विधानसभा के कोलहा, दाहोद, जवारा पंचायत की बैठक में शामिल होंगे। पार्टी के सभी सांसद, विधायक,प्रदेश पदाधिकारी एवं युवा मोर्चा के 18 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी पंचायतों में पहुचकर स्पेशल 11 टीम की बैठक एवं हितग्राहियों का सम्मान कर योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे।
          युवा मोर्चा के स्पेशल 11 की 14 मई को होने वाली वृहद बैठक में भारतीय जनता पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा, फिर राष्ट्रगीत का गायन कर महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण होगा। कार्यक्रम के अगले चरण में अतिथियों का स्वागत, पंचायत समिति का परिचय, युवाओं से जुड़ी सरकार की योजनाओं का वाचन, माननीय मुख्यमंत्री का संदेश वाचन एवं प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा का संदेश वाचन किया जाएगा। संकल्प पत्र का वाचन कर संकल्प दिलाया जाएगा। बैठक के मध्य युवा मोर्चा स्पेशल 11 को सामग्री वितरण की जाएगी, जिसमें1 झंडा, 11 आई कार्ड, 11 दुपट्टे, 1 तख्ती, 1रजिस्टर सम्मिलित होगा। बैठक में स्पेशल 11 के सम्मान के साथ पंचायत में निवासरत हितग्राहियों का सम्मान भी किया जायेगा। श्री पाण्डे ने बताया कि स्पेशल 11 टीम में एक पंचायत संयोजक, एक सोशल मीडिया संयोजक एवं प्रतिभावान युवाओं के साथ सभी वर्गो के युवाओं को शामिल किया गया है।
         युवा मोर्चा की पंचायत स्तरीय 11सदस्यीय कार्यकारिणी पंचायत के नव मतदाताओं की सूची तैयार करेंगे। साथ ही हर 15 दिन में सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता एवं सेवा कार्य,पंचायत स्तर पर खेलों का आयोजन, केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं पर केन्द्रित भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित करेंगे जिसके साथ में वृक्षारोपण अभियान चलायेंगे।

No comments:

Post a Comment