सूरज को कक्षा12 वीं में 89. 40 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर उज्जैन IG श्री राकेश गुप्ता ने किया सम्मान
हैलो धार
धार - धार जिले का एक छोटा सा कस्बा खरसोड़ा ,यहां किसान पंडित गोपाल शर्मा का बेटा सूरज शर्मा ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट विद्यालय धार में गणित समूह से कक्षा12 वीं में 89. 40 प्रतिशत अंक प्राप्त कक्षा में टॉप किया है। सूरज को 500 अंकों में से 447अंक हासिल हुए। सूरज धार विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा का भतीजा है। सूरज के 89. 40 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर उज्जैन संभाग पुलिस महानिरीक्षक IG श्री राकेश गुप्ता ने सम्मान किया ओर बधाई दी इस अवसर पर्यावरण विद डॉ अमृत पाटीदार गाजनोद,हैलो धार पत्रिका संपादक संजय शर्मा, विकास शर्मा उपस्थित थे। परिवार लोगों ने मिठाई बाटकर खुशियाँ मनाई। सूरज ने बताया की प्रचार्य विजय कुमार मालवीय जी ,शिक्षक सरिता चौधरी जी भी आशीर्वाद मिला
No comments:
Post a Comment