HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 30 April 2018

नालछा की प्राचीन नदी बड़ी नदी का हो रहा है कायाकल्प अब इस नदी को जल संसद के तहत जोड़कर पुर्नजीवित किये जाने के प्रयास किये जा रहे है

नालछा की प्राचीन नदी बड़ी नदी का हो रहा है कायाकल्प अब इस नदी को जल संसद के तहत जोड़कर पुर्नजीवित किये जाने के प्रयास किये जा रहे है 

 म.प्र. जन अभियान परिषद का जल संसद कार्यक्रम  2018 

संजय शर्मा हैलो धार न्यूज़ 
       नालछा-जल संसद कार्यक्रम जनअभियान परिषद के कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम का शुभांरम के अवसर पर माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय  लालजी डावर अध्यक्ष ज.पं. नालछा जल संसद 2018 म.प्र. जन अभियान परिषद विकास खण्ड़ नालछा जल संसद का आयोजन शिवघाट नलकछ गंगा (नल गंगा) नदी पर जल संसद का आयोजन किया गया । 
         म.प्र. शासन के निर्देशानुसार जल संसद कार्यक्रम 2018 का आयोजन नालछा विकास खण्ड़ मुख्यालय की बडी नदी नलकछ गंगा पर किया गया उक्त कार्यक्रम में  सर्वप्रथम माननीय प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय  शिवराजसिंह चैहान की मंशा अनुरूप जल संसद के आयोजन में मुख्य अतिथि  लालजी डावर जनपद अध्यक्ष, माननीय श्रीमती वसुधंरा विजयसिंह ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत नालछा सांसद प्रतिनिधि  संतोष जी राठौड़, अशोक जी मिरदवाल, नगर भा.ज.पा अध्यक्ष  शिवचरण यादव, भाजपा मण्ड़ल महामंत्री पवन कुशवाह, मण्ड़ी सदस्य  महेश जी जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार नत्थुलाल जी राठोड़, धरमपुरी मिडिया प्रभारी श्री कांतीलाल शर्मा, अमीरचन्द्र पटेल जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ धार कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत में जन अभियान परिषद् के विकास खण्ड़ समन्वयक  सचिव त्रिवेदी ने स्वागत गीत में मैं तुमको विश्वास दुॅं तुम मुझको विश्वास दो, शंकाओं के सागर हम तर जायेगें मातृ भूमि को मिलकर स्वर्ग बनायेगें इस गीत से कार्यक्रम का आगाज हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लालजी डावर ने कहाॅ कि आज नदीयों के सरंक्षण को लेकर शासन प्रशासन के साथ आम आदमी को भी इस अभियान में सहभागीता करनी चाहिये जिससे इन नदीयों के संरक्षण में ओर इन्हे सहजने के लिये आम जन को इस अभियान से जुड़ना चाहिये जिससे इन नदीयों का मुल स्वरूप कायम रहे वहीं उन्होने इस अवसर पर कहाॅ कि इस अभियान की शुरूआत हुई है ओर इसे मुरूत रूप दिये जाने के हर संभव प्रयास किये जावेगें वहीं इस अवसर पर संासद प्रतिनिधि  संतोष राठौड़ ने कहाॅ कि जल ही जीवन है ओर नदीयों का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा श्रमदान हम सभी को मिलकर करना है तभी इस अभियान का मृर्तरूप दिया जावेगा । वहीं इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अशोक मिरदवाल, मिड़िया प्रभारी कांतीलाल शर्मा नालछा मण्ड़ल महामंत्री पवन कुशवाह, विनोद ठाकुर ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के अंतिम दौर में जन अभियान परिषद के विकास खण्ड समन्वयक सचिव त्रिवेदी ने संक्षिप्त में इस कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहाॅ कि वर्तमान समय के हालात को देखते हुए नदीयांें का संरक्षण करने का समय आ गया है । इस अभियान में हर समाज संगठन बढ़ चढ़ कर सहभागिता करेगा तो प्रदेश में कोई भी नदी अपने मुल स्वरूप में आने से नहीं बचेगी उन्होनेे कहाॅ कि आज इस अभियान में जिस प्रकार से सभी ने अपनी सहभागीता इस कार्यक्रम मंें दिखाई है यह एक अच्छी पहल है प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इन नदीयों को लेकर कई कार्य योजना बनाकर इन्हेें मूर्तरूप देने के लिये जल संसद कार्यक्रम के तहत आज से इस अभियान के तहत इस अभियान की शुरूआत कर चुंके है । 
            आज दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक इस अभियान के तहत इस नदी में इन संगठनों ने किया श्रमदान इस अभियान को देखकर आसपास के क्षैत्र के लोगों की भी रूचि इस अभियान में बढती दिखी यहाॅ से गुजरने वाले ग्रामीण लोगों ने भी इस अभियान में श्रमदान किया । 
         नदी के पुर्नजीवन कार्यक्रम में नालछा नगर के सभी संगठनों ने किया श्रमदान ओर इस नदी को मुल स्वरूप में आने के लिये आज इस कार्यक्रम के तहत लिया संकल्प प्रतिदिन हर संगठन इस अभियान में करेगा श्रमदान कई संगठनों ने नगर से राशि एकत्रित कर जनभागीदारी समिति के गठन को लेकर भी विचार विमार्श हुआ कार्यक्रम के तहत नगर के लोगों ने दिखाई जागरूकता इस कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल नगर के मंगेशजी रूणवाल, निखिल ग्वाल, सागर शर्मा,विवेक शर्मा, पूर्व सरपंच भोजपालसिंह ठाकुर, धीरज मिरदवाल, राजेश गुर्जर, जगदीश गिरवाल, नालछा जनपद के श्री ओमप्रकाश जोशी, पवन शर्मा, के साथ बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे ।  

No comments:

Post a Comment