HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 2 April 2018

फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर ग्राम-ग्रामीणों को स्वच्छ जल की सौगात मिली

फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर ग्राम-ग्रामीणों को स्वच्छ जल की सौगात मिली 

स्वयंसेवी संस्था की अनूठी पहल 
फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर ग्राम-ग्रामीणों को स्वच्छ जल की सौगात मिली

      मनावर -पीपल्स साइंस इंस्टीट्यूट देहरादून नामक स्वयंसेवी संस्था द्वारा धार जिले के ग्राम  उमरबन क्षेत्र के कई गांवों में पिछले कई वर्षों से फ्लोराइड युक्त पानी से शरीर में हड्डियों और दांतों में होने वाले नुकसान की जानकारी देने के साथ स्वच्छ जल प्रदाय के लिये यूके की संस्था फ्रेंक वाटर से आर्थिक सहायता प्राप्त कर इन गांवों में कुँओ से पाईप लाईन व टैंक के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छ जल पिलाने का पुनीत कार्य किया जा रहा है ।
       संस्था के द्वारा किये जा रहे  जनहितकारी कार्यों को प्रोत्साहित कर मार्गदर्शन देने क्षेत्रीय विधायक रंजना बघेल ने फ्लोराइड प्रभावित गांवों का दौरा किया गया ।दौरा कार्यक्रम में यूके की फ्रेंक वाटर संस्था के सदस्यों के दल के साथ स्थानीय स्तर पर कार्य कर रही पीपुल्स साइंस इंस्टीट्यूट के सदस्य और उमरबन क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली , उमरबन सरपंच लालसिंग पटेल,टवलाई सरपंच मनोज रावत,गजेंद्र भवेल, विपुल विस्वास,सरपंच उमरबन खुर्द गोपाल बघेल,सरपंच धनोरा सखाराम वास्केल,सरपंच कालीबावड़ी हंसराज चौहान,सरपंच दाभ्या राजू भाई सहित समस्त कार्यकर्ता साथ रहे ।
         शुरुआत ग्राम जामन्या मोटा से की गई जहां ग्रामीणों ने प्रसन्नता पूर्वक मंचीय कार्यक्रम में देशी-विदेशी अतिथियों का तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया ।अतिथियों द्वारा स्वच्छ जल के टैंक का पूजन कर लोकार्पण किया गया इस अवसर पर विधायक श्रीमती रंजना बघेल ने उपस्थित आगन्तुकों व ग्रामीणों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर आभार जताया ।इसके पश्चात ग्राम धनोरा, जामनपुरा बहादरा,हसनपुर कालापानी,छितरी,छोटी छितरी,रतनपुरा में पेयजल की टंकी और पाईप लाइन का शुभारंभ किया ।

No comments:

Post a Comment