HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 8 April 2018

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने रचा इतिहास, भारत की झोली में डाला सातवां गोल्ड

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने रचा इतिहास, भारत की झोली में डाला सातवां गोल्ड

मनिका ने आखिरी सेट 11-7,11-4 और 11-7 से जीतकर भारत को सातवां गोल्ड मेडल जिताया


     नई दिल्ली: भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन रविवार को सिंगापुर को हराकर गोल्ड मेडल पर  कब्जा कर नया इतिहास रचा. भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता. मनिका बत्रा ने भारत की झोली में सातवां गोल्ड डाला.
सेमिफाइनल में इंग्लैंड को दी थी मात
     मनिका ने आखिरी सेट 11-7,11-4 और 11-7 से जीतकर भारत को सातवां गोल्ड मेडल जिताया. मनिका बात्रा ने अपने आखिरी सेट में सिंगापुर की हियान को हराकर इतिहास रच दिया. आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय टेबल टेनिस महिला टीम ने सेमिफाइनल में इंग्लैंड की टीम को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.
       इन खेलों में भारत का यह सातवां गोल्ड मेडल है. ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेल गए फाइनल में भारत ने सिंगापुर को 3-1 से मात दी.
     फाइनल का पहला मैच सिंग्लस का था जहां मनिका बत्रा ने तियानवेई फेंग को पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में 11-8, 8-11, 7-11, 11-9, 11-7 से मात देकर भारत को 1-0 से आगे किया.
      दूसरे सिंग्ल मुकाबले में भारत की मधुरिका पाटकर को मेंगयू यू ने 13-11, 11-2, 11-6 से मात देकर मुकाबला 1-1 से बराबरी पर ला दिया.
      इसके बाद तीसरा मैच डबल्स खिलाड़ियों के बीच खेला गया जिसमें मौमा दास और मधुरिका की जोड़ी ने यिहान झू और मेंगयू की जोड़ी को 11-7, 11-6, 8-11, 11-7 से मात दे एक बार फिर भारत को बढ़त दिला दी.
अगला मुकाबला भी सिंगल का था जिसमें मनिका ने यिहान झू को 11-7, 11-4, 11-7 से मात दे भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला.
      आपको बता दें कि भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में 7 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. भारतीय महिला वेटलिफ्टर पूनम यादव ने 69 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड जीता तो वहीं भारत की युवा शूटिंग सनसनी मनु भाकर ने भी अपने नाम गोल्ड किया. इसी इवेंट में हीना सिद्धू को सिल्वर मेडल से संतुष्टी करनी पड़ी़.

No comments:

Post a Comment