बदनावर में हुआ महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन संपन्न
पचास हजार से ज्यादा स्व सहायता महिलाओ का रखेंगे सम्मेलन- विधायक शेखावतधर्मेंद्र अग्निहोत्री
बदनावर- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा विधानसभा महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन स्थानीय मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया अतिथियों द्वारा पार्टी के पितृपुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं कन्या पूजन कर समूह गीत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम में अतिथि धार लोकसभा सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, क्षेत्रीय विधायक भंवर सिंह शेखावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती मोहन पटेल, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ राज बरफा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुषमा पाठक, स्व सहायता समूह प्रदेश संयोजक आशा सेंगर, महिला मोर्चा की तीनों मंडलों अध्यक्ष भी मंचासीन थे
सांसद ठाकुर ने महिलाओं को संगठित रहकर स्व सहायता समूह के माध्यम से अपने आप को सशक्त एवं संपन्न बनाने का आह्वान किया विधायक शेखावत ने मातृशक्ति को शासन की विभिन्न योजनाओं से जुड़कर इसका लाभ उठाने एवं अपने आप को आर्थिक सामाजिक एवं मानसिक रूप से संपन्न होने के लिए कहा प्रदेश संयोजिका सेंगर ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के विभिन्न कोनो में महिलाओं के समूह द्वारा ऐसे ऐसे कार्य किए जा रहे हैं जो सराहनीय है 1968 में जब स्वयं सहायता समूह की स्थापना की गई तब से आज तक महिला समूह अपने कार्यों के माध्यम से एका एक नई ऊंचाइयों को छू रही हैं जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल ने स्वयं सहायता समूह की बात शासन तक पहुंचाने के लिए महिलाओं को आश्वस्त किया महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पाठक ने महिलाओं को आह्वान किया कि आप अपने समूह को केवल मध्यान्ह भोजन स्तर तक सीमित ना रखें साख समितियों एवं लघु उध्योग के माध्यम से अपने समूह को आर्थिक रुप से संपन बनाएं डॉ राज बरफा, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए
मान देय बहुत कम हे 15 सालो से 1000 मिल रहे
स्व सहायता समुह सम्मेलन में महिलाओ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिह चोहान के नाम विधायक भवर सिह शेखावत को ज्ञापन सोपकर मांग किहे की हमें हमारी मेहनत का महनताना सही नहीं मिल पा रहां हे हम पिछले 15 वर्षो से कार्य रत हे पर सरकार इसऔर ध्यान नहीं दे रही हे हमारी तनख्वाह 1000 हजार से बड़ा कर 3000 हजार करने की मांग की हे साथ ही रसोई बनाते समय महिलाए गेस चूल्हे पर कार्य करती जिससे दुर्घटना का भय बना रहता हे इसलिए सभी महिलाओ का शाशन की तरफ से बीमाँ होना चाहिए यह भी हम मांग करती हे 40 से अधिक महिलाओं ने अपनी अपनी समश्या को लेकर विधायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया साथ विधायक भावर सिह शेखावत ने आने वाले समय में 50 हजार से अधिक स्व सहायता समूह महिलाओं का सम्मेलन रखने की बात भी कही कार्यक्रम में 1500 से 2000 हजार महिलो ने भाग लिया कार्यक्रम के बाद सहभोज का भी आयोजन रखा गया।
कार्यक्रम अवसर पर पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, जनपद अध्यक्ष प्रकाश सावंत,मनोज सोमानी, प्रजेंद्र भट्ट, प्रहलाद सिह सोलंकी, शिवराम सिह रघुवंशी नरेंद्र राठोड नविन चौहान प्रवीन चावला संतोष साईं जितेन्द्र शर्मा माधुरी कुमार सोलंकी अनामिका ठाकुर सपना राठौर आशा उपाध्यायए भारतीय राठौड़ ताराबाई आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment