उज्जैन में होने वाले ब्राह्मण समाज परिचय सम्मैलन के लिए बैठक आयोजित
बैठक में राष्ट्रीय पं अध्यक्ष अनिल तिवारी, प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र जोशी,प्रदेश महामंत्री प्रमोद शर्मा, सहित अन्य पदाधिकारी मौजुदहेलोधार न्यूज़ पोर्टल
धार(अम्बरीश शर्मा)अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल तिवारी के तत्वाधान में गंगा गार्डन नरसिंह घाट उज्जैन में होने वाले परिचय सम्मैलन के लिए बैठक आयोजित की गई। होटल नटराज में हुई इस बैठक को प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र जोशी,प्रदेश महामंत्री प्रमोद शर्मा, प्रदेश संगठन प्रवीण पुरोहित ,प्रदेश मंत्री योगेश शर्मा ने संबोधित किया।
इस आयोजन में जिला अध्यक्ष प्रेम रावल, जिला युवा इकाई अध्यक्ष अश्विन जोशी, नगर अध्यक्ष अम्बरीश शर्मा मौजूद रहे । बैठक में बताया कि तथा आने वाली 20 मई को उज्जैन में होने वाले परिचय सम्मेलन के लिए अधिक से अधिक विवाह योग्य युवक युवतियों का प्रविष्टियो संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी ने अपने अपने सुझाव और विचार विमर्श पर प्रकाश डाला और यह संकल्प लिया कि अधिक से अधिक विवाह योग्य युवक.युवतियों को परिचय सम्मेलन में जोडा जाए। इस बैठक में प्रवक्ता संजय शर्मा(संपादक हेलोधार ), रमेश जोशी (नटराज) ,धार युवा इकाई के पदाधिकारी तरुण रावल, विनीत मण्डलोई, अंकित शर्मा ,मयंक दुबे, देवेंद्र रावल, अभिषेक जोशी, गिरीश पुरोहित, शरद राजपुरोहित,राकेश त्रिवेदी व अन्य पदाधिकारी मौजुद थे।
No comments:
Post a Comment