दिग्विजय सिंह की यात्रा नौ अप्रैल को ओंकारेश्वर में शंकराचार्य के सानिध्य में पूरी होगी
इन दिनों मध्यप्रदेश में नर्मदा परिक्रमा यात्रा निकाल रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की यात्रा नौ अप्रैल को नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट पर द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती
नरसिंहपुर- इन दिनों मध्यप्रदेश में नर्मदा परिक्रमा यात्रा निकाल रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की यात्रा नौ अप्रैल को नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट पर द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के सानिध्य में पूरी होगी।
सिंह अपने गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के आश्रम जिले स्थित झोतेश्वर पहुंचे। उन्होंने शंकराचार्य को नर्मदा परिक्रमा यात्रा के समापन पर आने का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार लिया।
इस दौरान शंकराचार्य ने कहा कि उन्होंने श्री सिंह के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए नौ अप्रैल को उनकी नर्मदा परिक्रमा यात्रा के समापन पर बरमान घाट जाने का निर्णय लिया है।
सिंह ने बरमान घाट से ही 20 सितम्बर 2017 को दशहरे के दिन से नर्मदा परिक्रमा यात्रा शुरु की थी। नौ अप्रैल को यात्रा समाप्ति के बाद वे 10 अप्रैल को यहां से खंडवा जिले के ओंकारेश्वर जाएंगे।
No comments:
Post a Comment