सुमित पंवार बने शासकीय महाविद्यालय में विधायक प्रतिनिधि
हैलो धार न्यूज़धर्मेद्र अग्निहोत्री(बदनावर )
बदनावर- बदनावर विधायक भंवरसिंह शेखावत की अनुशंसा पर युवा मोर्चा कार्यकर्ता सुमित रमेशचन्द्र पंवार ,निवासी मोदी चैराहा बदनावर को शासकीय महाविद्यालय बदनावर में विधायक की अनुपस्थिति में बैठकों में विधायक प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित रहने हेतु अधिकृत किया है, नियुक्ति पश्चात युवाओं में हर्ष है,। युवाओं ने सुमित पंवार का स्वागत कर विधायक भंवरसिंह शेखावत के प्रति आभार व्यक्त किया है। उक्त जानकारी विधायक कार्यालय प्रभारी मितेश शर्मा ने दी
No comments:
Post a Comment